दिल्ली धमाके के बाद पंजाब में होने वाला था ग्रेनेड से हमला, साजिश से पहले ही 10 आतंकी गिरफ्तार

Chandigarh: दिल्ली धमाके के बाद पंजाब में भीड़भाड़ वाली जगह पर ग्रेनेड से हमला करने की साजिश चल रह रही थी. इसी हाई अलर्ट के बीच लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस को गुरुवार बड़ी सफलता हाथ लगी. लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने ISI पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने विदेशी हैंडलरों के 10 मुख्य संचालकों को भी गिरफ्तार किया है.

पंजाब पुलिस के DGP ने ट्वीट कर दी जानकारी

ये ऑपरेटिव्स विदेश में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में थे. पंजाब पुलिस के DGP ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मलेशिया में बैठे तीन ऑपरेटिव्स के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से संपर्क में थे. इन हैंडलर्स ने उन्हें एक हैंड ग्रेनेड उठाने और पहुंचाने का काम सौंपा था. ये सभी किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर ग्रेनेड हमला करना चाहते थे. जिससे राज्य में अशांति फैले.

ISI पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का भंडाफोड़

पंजाब के DGP ने कहा कि एक बड़ी सफलता में लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने ISI पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और विदेशी हैंडलर्स के 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी मलेशिया में स्थित तीन संचालकों के माध्यम से पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में थे ताकि हैंड ग्रेनेड की पिकअप और डिलीवरी का समन्वय किया जा सके. हैंडलर्स ने राज्य में अशांति फैलाने के लिए एक आबादी वाले क्षेत्र में ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा था.

इससे पहले गुरलव सिंह उर्फ लव रंधावा गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स यानी एजीटीएफ ने बटाला पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सक्रिय सदस्य गुरलव सिंह उर्फ लव रंधावा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन मैगजीन और सोलह जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें. 1 से 7 दिसंबर तक कल्कि धाम में होगी श्रीकल्कि कथा, सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान गणपति को निमंत्रण दिए आचार्य प्रमोद कृष्णम

Latest News

चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की औसत मुद्रास्फीति 2.1% रहने का अनुमान

खाद्य मुद्रास्फीति में आई नरमी और उपभोक्ता मांग में कमी को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में औसत मुद्रास्फीति...

More Articles Like This

Exit mobile version