‘मन की बात’ कार्यक्रम का 113वां एपिसोड, पीएम मोदी ने पॉलिटिक्स, स्पेस और कई अन्य मुद्दों पर की बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Mann ki Baat: 25 अगस्त, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 113वें एपिसोड का प्रसारण किया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने 28 जुलाई को 112 वें मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया था. आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को लेकर बातें की. 23 अगस्त को ही चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी भाग शिव-शक्ति बिंदु पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. इसके अलावा पीएम मोदी ने अन्य कई विषयों पर भी बात की.

जानिए और क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि इस वर्ष लाल किले से मैंने एक लाख ऐसे युवाओं से राजनीतिक व्यवस्था से जुड़ने का आग्रह किया है, जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं हैं. मेरी इस बात को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इससे हमें पता चलता है कि हमारे युवाओं की एक बड़ी संख्या राजनीति में आने के लिए उत्सुक है. उन्हें बस सही अवसर और सही मार्गदर्शन की तलाश है. इस विषय पर मुझे देशभर के युवाओं से पत्र भी मिले हैं. सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. लोगों ने मुझे कई तरह के सुझाव भेजे हैं. कुछ युवाओं ने अपने पत्रों में लिखा है कि उनके लिए यह सचमुच अकल्पनीय है. अपने दादा या माता-पिता की ओर से कोई राजनीतिक विरासत न होने के कारण वे चाहते हुए भी राजनीति में नहीं आ सके.

‘वंशवादी राजनीति नई प्रतिभाओं को कुचल देती है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ युवाओं ने लिखा है कि उनके पास जमीनी स्तर पर काम करने का अच्छा अनुभव है. इसलिए वे लोगों की समस्याओं को सुलझाने में मददगार हो सकते हैं. कुछ युवाओं ने यह भी लिखा है कि वंशवादी राजनीति नई प्रतिभाओं को कुचल देती है. कुछ युवाओं ने कहा है कि इस तरह के प्रयास हमारे लोकतंत्र को और मजबूती देंगे. मैं इस विषय पर सुझाव भेजने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे उम्मीद है कि अब हम सबके सामूहिक प्रयासों से ऐसे युवा भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है. उनका अनुभव और उनका जोश देश के काम आएगा. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी ऐसे कई लोग आगे आए थे, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था. उन्होंने भारत की आजादी के लिए कदम बढ़ाया. एक बार फिर हमें विकासशील भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसी जज्बे की जरूरत है.

हर घर तिरंगा को लेकर कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा अभियान ने अपने पूरे शिखर को प्राप्त कर लिया है. देशभर से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं. हमने घरों के ऊपर, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी तिरंगा फहराते देखा. कुछ लोगों ने अपनी दुकानों, दफ्तरों… लोगों ने अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और वाहनों पर भी तिरंगा फहराया. जब लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हाथ मिलाते हैं, तो यह किसी भी अभियान को अद्वितीय गौरव प्रदान करता है.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This