बेलीपार क्षेत्र के सेवई बाजार चौराहा पर एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न जगहों से आए कुल 60 जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार गौतम और राष्ट्रीय पहलवान प्रभाकर यादव ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया. मालूम हो कि दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती 51 हजार रुपये के इनाम वाली थी. यह मुकाबला फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच हुआ, जो रोमांचक बराबरी पर समाप्त हुआ.

ज्ञात हो कि संत कबीर नगर के पहलवान शिवानंद यादव ने बड़हलगंज के सुंदरम पहलवान को 21 हजार रुपये के इनामी दंगल में बाईफॉल चित कर जीत दर्ज की. वहीं, पवन पहलवान चकिया ने पूर्वांचल केसरी अनूप पहलवान (बड़हलगंज) को मात्र 2 मिनट में पराजित कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. गुड्डू पहलवान ने कमांडो पहलवान (लखनऊ) को 31 हजार रुपये के इनामी दंगल में 4 मिनट में बाईफॉल चित किया. इसी तरह, भौवापार के विवेक पांडेय ने शिवम पहलवान (गाजीपुर) को बाईफॉल चित कर विजेता बने.
इस दौरान शिवानंद पहलवान संत कबीर नगर और पूर्वांचल केसरी धर्मेंद्र चौहान के बीच 31 हजार रुपये का दूसरा इनामी दंगल बराबरी पर छूटा. तो वही सेवई बाजार के नितेश पहलवान और इटावा के ऋषभ पहलवान की कुश्ती भी बराबरी पर समाप्त हुई. अमित पहलवान गाजीपुर और पवन पहलवान संत कबीर नगर के बीच का मुकाबला भी बराबरी पर छूटा.


