कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा किए जाने की सराहना की. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि शशि थरूर, आनंद शर्मा और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नाराज़ हैं. यह नाराज़गी व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राहुल गांधी के देश-विरोधी रवैये के कारण है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 22 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के संभल में कहा, “राहुल गांधी जब भी बोलते हैं, देश के खिलाफ बोलते हैं.” उन्होंने शशि थरूर और आनंद शर्मा को देशभक्त सांसद बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभक्तों का सम्मान करना जानते हैं.
Sambhal, Uttar Pradesh: Acharya Pramod Krishnam on Congress leader Anand Sharma praising Operation Sindoor says, "Whether it is Shashi Tharoor, Anand Sharma, or other senior Congress leaders, everyone is upset with Rahul Gandhi. And they are not upset with him because of any… pic.twitter.com/PKBN7SvefW
— IANS (@ians_india) May 22, 2025