पूर्व कांग्रेस नेता और कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बोला है, जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. दरअसल, भाजपा द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोला है.
इस वीडियो में आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि विपक्षी दल आपस में भले ही लड़ते हों, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विरोध करने के लिए एकजुट हो जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि INDIA गठबंधन का कोई ठोस एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा, यह गठबंधन केवल मोदी विरोध के लिए बना है न कि देश के विकास या जनहित के किसी ठोस उद्देश्य को लेकर. उन्होंने दावा किया कि इन दलों में आपसी मतभेद और बयानबाज़ी आम है, लेकिन जैसे ही बात मोदी पर हमला करने की आती है, ये एक मंच पर आ जाते हैं. इससे उनकी कथित एकता और मंशा पर सवाल खड़े होते हैं.
राहुल गांधी में भारत और भारत की संस्कृति की कोई भी चीज नजर नहीं आती है…
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बताई इंडी गठबंधन और राहुल गांधी की सच्चाई! pic.twitter.com/qbUlIYvnE7
— BJP (@BJP4India) July 21, 2025