आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- “खड़गे को राफेल की नहीं, कांग्रेस की करनी चाहिए चिंता…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता पर विपक्ष के आरोपों पर विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विपक्ष को इस बात का डर सताता है कि जब तक देश में पीएम मोदी रहेंगे उनकी सत्ता में वापसी तय नहीं है. उन्‍होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कहा, वे कांग्रेस के बहुत वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन वह बचकानी टिप्पणी कर रहे हैं. विपक्ष को मालूम है कि पीएम मोदी के रहते वह सत्ता में वापसी नहीं कर सकते हैं, इसलिए मोदी विरोध में इतना डूब चुके हैं कि वह भारत के खिलाफ बोल रहे हैं, जबकि उन्हें भारत के साथ खड़ा रहना चाहिए.

कांग्रेस की चिंता करें खड़गे- आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि विपक्ष नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं कर रहा है बल्कि वो भारत के सम्मान, शौर्य का अपमान कर रहा है. विपक्ष भारत की बेटियों के सिंदूर का अपमान कर रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे को राफेल पर मजाक नहीं बनाना चाहिए. राफेल हमारे गौरव का प्रतीक है. लेकिन कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन का शिकार हो चुकी है. उन्हें राफेल की नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की चिंता करनी चाहिए जो डूब रही है.

कांग्रेस में हैं कुछ राहु-केतु- आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस के अन्य नेताओं के आरोपों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, कांग्रेस में कुछ राहु-केतु हैं जो कांग्रेस को बर्बाद कर रहे हैं. लेकिन इसकी चिंता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को नहीं है. भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या है, यह पाकिस्तान सहित पूरा विश्व देख रहा है. पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि हमारी सेना कैसे अपने दुश्मनों को करारा जवाब देती है. लेकिन अफसोस की बात यह है कि भारत के विपक्ष के नेताओं को समझ में नहीं आया कि भारत की बेटियों की सिंदूर की ताकत क्या है. जबकि यह पूरी दुनिया जान चुकी है. विपक्ष के नेताओं की ओर से मजाक बनाया जा रहा है.
Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This