चमत्कार या कुछ… अहमदाबाद प्लेन हादसे में पिघल गया लोहा लेकिन सुरक्षित मिली भगवद् गीता

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अब तक 265 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.  जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से मलबा हटाने का काम रात भर जारी रहा. वहीं मलबा हटाने के दौरान रेस्क्यू टीम को घटनास्थल से एक भगवद गीता मिली है. हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े भयानक हादसे में जहां सब कुछ जलकर खाक हो गया,  नए विमान के लोहे तक गल गए,  वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में भगवद गीता पूरी तरह से सुरक्षित मिलने का दावा किया जा रहा है.

जानकारी के दौरान सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि वीडियो में स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहा है कि भगवद गीता की एक प्रति पूरी तरह से सुरक्षित है. इतना बड़ा विमान हादसे के बाद न ही एक भी पेज जला नहीं और न ही एक भी कोना नहीं फटा. ऐसे में आसपास सब कुछ नष्ट हो गया लेकिन गीता आग से अछूती रही.

 भगवद गीता मलबे में मिली सुरक्षित

हादसे के बाद घटनास्‍थ्ल पर वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राहत और बचाव कार्य के दौरान एक शख्स भगवद गीता लिए हुए नजर आ रहा है. शख्स गीता के पेज भी पलटकर दिखाता है. भगवद गीता पूरी तरह से सुरक्षित है. बता दें कि वीडियो गुजराती भाषा में है. जानकारों ने बताया कि भगवद गीता मलबे में सुरक्षित मिली.

उड़ान भरते ही 2मिनट बाद विमान हादसा

बता दें कि एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही दो मिनट बाद विमान एकदम से तेजी से नीचे आया और क्रैश हो गया. इस दौरान हादसे के बाद काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया. जानकारी के अनुसार, उस समय विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश समेत कुल 230 यात्री सवार थे. जिनमें से 12 क्रू मेंबर्स थे.

फ्लाइट में गुजरात के पूर्व सीएम भी शामिल

वहीं गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी इसी फ्लाइट में थे. बता दें कि सिर्फ एक यात्री विश्वास कुमार रमेश की जान बची है. बताया जा रहा है कि हादसा होने से 30 सेकेंड पहले विश्‍वास 11A सीट पर बैठे प्लेन में ही थे. इमरजेंसी विंडो से कूदकर अपनी जान बचाई.

इसे भी पढ़ें :- अहमदाबाद विमान हादसे के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी, एयरपोर्ट निदेशक ने दिए ये निर्देश

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version