Ahmedabad Plane Crash: आज अहमदाबाद जाएंगे पीएम मोदी, घटनास्थल का करेंगे दौरा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ahmedabad Plane Crash:  अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल का दौरा करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के ट्रॉमा सेंटर जाएंगे, जहांपर घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान विमान हादसे में जिंदा बचे व्यक्ति से भी अस्पताल में मुलाकात कर सकते हैं.
पीएम मोदी करीब 11 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगे. इससे पहले कल गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां उन्होने घायलों से मुलाकात की थी.
कल क्रैश हुआ था प्लेन
गुरुवार को गुजरात के सरदार बल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ा प्लेन अचानक क्रैश हो गया. प्लेन 12 चालक दल सहित 242 लोगों को लेकर अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. प्लेन में सवार 242 यात्रियों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी शामिल थे.
दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन AI-171 के रूप में संचालित हो रहा था. उड़ान के ठीक 5 मिनट के अंदर 1.43 बजे तक प्लेन क्रैश हो गया. इसके बाद करीबन 2 बजे के करीब अधिकारिक रूप से खबर आई की प्लेन क्रैश हो गया है. क्रैश की खबर देश और दुनिया में तेजी से फैल गई.
Latest News

असम से पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- ऑपरेशन सिंदूर के समय विरोधियों के साथ…

PM Modi Assam Visit : प्रधानमंत्री मोदी ने असम दौरे पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. ऐसे में उन्‍होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version