अहमदाबाद विमान हादसे के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी, एयरपोर्ट निदेशक ने दिए ये निर्देश

Must Read

Air India Plane Crash : अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि एयरपोर्ट पर विमान के उड़ान भरने से पहले विमान की तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान देते हुए कहा है कि हवाई सेवाओं में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करना जरूरी है.

एयरपोर्ट निदेशक ने दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट प्रशासन ने इस संबंध में सभी विमानन कंपनियों को आदेश जारी किया है कि सभी विमान की उड़ान से पहले तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से की जाए. ऐसे मे एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने एडवाइजरी का सख्‍ती से पालन करने का निर्देश जारी किया और कहा कि सभी एयरलाइंस को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करना होगा.

विमान हादसे के बाद जारी अलर्ट

बता दें कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद ये अलर्ट जारी किया गया है. अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गई. जानकारी के मुताबिक, इस विमान में क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें 241 की मौत हो गई.

पीड़ि‍त परिवारों से मिले पीएम मोदी

 ऐसे में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, यह हादसे में प्लेन का एक बड़ा हिस्सा सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स हॉस्टल से टकरा गया, जिसकी वजह से पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई. बता दें कि क्रैश साइट पर भी 24 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी हादसे वाली जगह पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया. वहीं पीएम मोदी ने हादसे में घायल लोगों से बात की और उनका हालचाल जाना और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है.

इसे भी पढ़ें :- Israel-Iran Attack: ईरान का काल बनें नेतन्याहू, भड़का सऊदी अरब, इजरायल को दी खुली चेतावनी

 

Latest News

अफ्रीका और सीरिया में बढ़ा इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा का खतरा, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में खुलासा

Islamic State threat: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक नई रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें बताया गया है कि...

More Articles Like This