आजादी के बाद पहली बार मिजोरम तक पहुंची ट्रेन, 13 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Must Read

Aizawl Rail Service : वर्तमान समय में आजादी के बाद पहली बार मिजोरम में रेल सेवा शुरू होने जा रही है. मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी 13 सितंबर को बैराबी-सैरंग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे. ऐेसे में इस उद्धघाटन के साथ ही आइजोल रेलवे मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हो जाएगा. बता दें कि सैरंग राजधानी आइजोल  के काफी नजदीक है.

सैरंग रेलवे स्टेशन को सुविधा केंद्र में करेंगे स्थापित

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार लालदुहोमा ने आइजोल में मिजोरम पुलिस सेवा संघ के एक सम्मेलन में घोषणा करनते हुए कहा कि पीएम मोदी 12 सितंबर को रेलवे लाइन के उद्घाटन के लिए आइजोल पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे. इसके साथ वे अगले दिन नई रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के संबंध को लेकर लालदुहोमा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की और कहा कि सैरंग रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधा केंद्र में स्थापित किया जाएगा.

इंजीनियर्स ने कहा अद्भुत

ऐसे में इस उद्घाटन को लेकर अधिकारियों का कहना है कि 51.38 किलोमीटर लंबी यह रेलवे लाइन परियोजना केंद्र की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का हिस्सा है, जानकारी के मुताबिक, नई रेलवे लाइन आइजोल को असम के सिलचर शहर से जोड़ेगी, इस दौरान मिजोरम पूरी तरह से और हमेशा के लिए देश के रेलवे मानचित्र में शामिल हो जाएगा. ऐसे में इस रेलवे लाइन को लेकर इंजीनियर का कहना है कि यह बहुत ही अद्भुत है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि इस खंड में 12. 8 किलोमीटर तक फैली 48 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल शामिल हैं.

आइजोल के लिए शुरू होगी ट्रेन सेवा  

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जल्‍द ही आइजोल के लिए ट्रेन सेवाएं शुरू होने वाली हैं, इसके साथ ही मिजोरम सरकार भारतीय रेलवे खानपान के साथ राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटी से एक समझौता किया है. इस दौरान पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुताबिक दो साल के अनुबंध पर इस महीने की शुरुआत में हस्ताक्षर किए गए थे. इसमें कहा गया कि यह नई रेलवे लाइन बैराबी-सैरांग परियोजना पूरा हो जाएगा. जब यह आइजोल रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगा, बता दें कि इससे लोगों की यात्रा और आर्थिक अवसरों में भी काफी वृद्धि होगी.

इसे भी पढ़ें :- लंदन में पाक हाई कमीशन के बाहर UKPNP का प्रदर्शन, हत्याओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This