देश के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और जाने माने फिल्म समीक्षक अजीत राय जी हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने लंदन में अंतिम सांसें ली. उनके निधन पर पूरी पत्रकारिता, सिनेमा और रंगमंच की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई. अजीत राय (Ajit Rai) भारत एक्सप्रेस का अभिन्न हिस्सा थे, वो भारत एक्सप्रेस के फ़िल्म संपादक के तौर पर फ़िल्म और फ़िल्म फेस्टिवल्स पर अपनी लेखनी से पाठकों को हमेशा नई दुनिया की सैर कराते रहते थे. उनका ऐसे चले जाना भारत एक्सप्रेस परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. अजीत राय जी न सिर्फ एक लेखक या समीक्षक थे, बल्कि हमारे लिए एक मार्गदर्शक, एक प्रेरणा और एक साथी थे. उन्होंने अपने लेखन और नजरिए से हमें हमेशा नया सोचने की दिशा दी.
भारत एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ और सीएमडी उपेंद्र राय जी ने भी इस दुखद क्षण पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा, “7 जून को मेरे लंदन प्रवास के दौरान अजीत जी मेरे कमरे में हिल्टन पार्क लेन में आए थे और ये तस्वीरें मैंने खुद ली थीं. वे भारत एक्सप्रेस परिवार का अभिन्न हिस्सा थे. वे कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी में थे और हर साल इस दौरान वहां जाया करते थे. लगभग दो महीने वहां रहकर वे मुंबई जाते थे, जहां वे हाल ही में दिल्ली से शिफ्ट हुए थे.उनका मन फिल्मों और उनकी बारीकियों में रमता था.
फिल्म की आलोचना में उनकी गहरी पैठ थी. देश ने आज एक उम्दा फिल्म क्रिटिक खो दिया. मेरे और मेरे भारत एक्सप्रेस परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. मेरे जीवन में अजीत जी का एक कोना हमेशा खाली रहेगा. आज मेरे लिए यह एक अत्यंत भावुक क्षण है, क्योंकि वे मुझसे करीब 24 वर्षों से जुड़े हुए थे.”
7 जून को मेरे लंदन प्रवास के दौरान अजीत जी मेरे कमरे में हिल्टन पार्क लेन में आए थे और ये तस्वीरें मैंने खुद ली थीं। वे भारत एक्सप्रेस परिवार का अभिन्न हिस्सा थे। वे कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी में थे और हर साल इस दौरान वहां जाया करते थे। लगभग दो महीने वहां रहकर वे मुंबई जाते… pic.twitter.com/RDiVYdAS9h
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) July 23, 2025
राज्यसभा के उपसभापति ने दी श्रद्धांजलि
अजीत राय जी के निधन पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) ने भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार, मशहूर फिल्म समीक्षक अजीत राय जी के आकस्मिक निधन की खबर मिली।विश्वास नहीं हो रहा. उनसे पुराना आत्मीय संबंध रहा. कुछ माह पहले ही एक आयोजन में उनसे मुलाकात हुई थी. अजीत जी की आत्मा की शांति की कामना.
वरिष्ठ पत्रकार, मशहूर फिल्म समीक्षक अजीत राय जी के आकस्मिक निधन की खबर मिली।विश्वास नहीं हो रहा। उनसे पुराना आत्मीय संबंध रहा। कुछ माह पहले ही एक आयोजन में उनसे मुलाकात हुई थी। अजीत जी की आत्मा की शांति की कामना।
— Harivansh (@harivansh1956) July 23, 2025