महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahatma Gandhi Death Anniversary: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार हमें प्रेरित करते रहेंगे.

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन. महात्मा गांधी ने भाषा, क्षेत्र और जाति में बंटे देश को एक कर आजादी के आंदोलन को व्यापकता दी. स्वदेशी, स्वाधीनता व स्वच्छता को एक सूत्र में बांधकर गौरवशाली भारत की कल्पना करने वाले महात्मा गांधी के विचार हमें प्रेरित करते रहेंगे.”

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि Mahatma Gandhi Death Anniversary

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन. नमन. श्रद्धेय ‘बापू’ का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की उनकी अडिग साधना और मानवता के प्रति अनन्य करुणा संपूर्ण विश्व को सदैव आलोकित करती रहेंगी. आइए, ‘बापू’ के आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें.”

सीएम रेखा ने किया नमन

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर पूज्य बापू ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को जनआंदोलन बनाया और देश को स्वाधीनता का मार्ग दिखाया. मानवता, शांति और सद्भाव पर आधारित उनके विचार आज भी भारत सहित समूचे विश्व के लिए सतत प्रेरणास्रोत हैं.”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन. बापू के आदर्श और उनके विचार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे तथा नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे.”

भजन लाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन! उनका व्यक्तित्व और उनके आदर्श जीवन मूल्य भविष्य की पीढ़ियों के लिए मानवता, करुणा और न्याय के मार्ग पर चलने हेतु एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते रहेंगे.”

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज, PM Modi ने दी श्रद्धांजलि

Latest News

Heart Attack! दिल्ली में चौंकाने वाला मौतों का आंकड़ा, लाखों की गई जान, इसमें 14,000 बच्चों ने भी तोडा दम

HealthTips: देश की राजधानी दिल्ली में 2024 में हार्ट अटैक और दिल से संबंधित बीमारियों की वजह से 34,539...

More Articles Like This

Exit mobile version