Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला में सातवें दिन ASI सर्वे शुरू, जानिए क्या है हिंदू-मुस्लिम का पूरा विवाद

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhar Bhojshala ASI Survey: मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला के ASI सर्वे का आज सातवां दिन है. सर्वे की टीम सुबह ही भोजशाला पहुंच गई है. सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा को देखते हुए परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात हैं.  आइए जानते हैं अभी तक सर्वे के दौरान क्या-क्या हुआ.

जानिए पूरी जानकारी

बता दें कि एमपी के धार शहर के विवादास्पद भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद परिसर में सर्वेक्षण मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर शुरू किया गया है.  आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम द्वारा सातवें दिन सर्वेक्षण शुरू कर दी गई है. भोजशाला परिसर में सर्वेक्षण के दौरान हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले आशीष गोयल और गोपाल शर्मा के साथ ही मुस्लिम समुदाय के नेता अब्दुल समद मौजूद हैं. एएसआई का दल भोजशाला परिसर के 50 मीटर के दायरे में खुदाई में जुटा है.

जानिए क्या है विवाद

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम 22 मार्च को शुरू हुए सर्वेक्षण का संचालन करने के लिए आज यानी 28 मार्च को भी मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला परिसर में पहुंच गई है. हिंदुओं के लिए, भोजशाला परिसर देवी वाग्देवी (सरस्वती) को समर्पित एक मंदिर है, जबकि मुसलमानों के लिए, यह कमल मौला मस्जिद का स्थान है. 2003 में एक व्यवस्था के अनुसार, हिंदू मंगलवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक परिसर में पूजा करते हैं जबकि मुस्लिम शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करते हैं. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ ने 11 मार्च को एएसआई को छह सप्ताह के भीतर भोजशाला परिसर का ‘वैज्ञानिक सर्वेक्षण’ करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद से यहां 22 मार्च को सर्वे का काम शुरू किया गया है.

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This