BJP सांसद Anurag Thakur का बड़ा बयान, कहा- ‘शिमला के संजौली में जो मस्जिद बना है, वह…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम कोर्ट (Shimla Municipal Corporation Court) द्वारा संजौली मस्जिद (Sanjauli Mosque) को पूरी तरह ध्वस्त करने के आदेश पर सोमवार (5 मई) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, शिमला के संजौली में जो मस्जिद बना है, वह फर्जी है. इस मामले में वक्फ बोर्ड वाले अभी तक दस्तावेज नहीं दिखा पाए.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, “वक्फ बोर्ड की मानसिकता यह है कि वे कभी भी दस्तावेज नहीं दिखाएंगे. शिमला के संजौली में मस्जिद का निर्माण गैर कानूनी तरीके से किया था. उनके पास जमीन के कोई दस्तावेज नहीं थे. संजौली मस्जिद वालों ने कई महीनों के बाद भी अदालत में दस्तावेज पेश नहीं किए. देश में ऐसे कई अन्य मामले हैं, जहां वक्फ ने बिना दस्तावेजों के जमीन पर कब्जा कर लिया है.”

पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “देश के लोगों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की है. दुनिया भर में इसको लेकर पाकिस्तान के खिलाफ माहौल है. भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सही समय पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा.” इसके अलावा, उन्‍होंने कांग्रेस और पाकिस्तान को लेकर कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी खुद एक मजाक बन कर रह गई है. राफेल मसले पर राहुल गांधी को पहले भी लताड़ लगाया गया है. जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसे केंद्र सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी.
Latest News

Shardiya Navratri 2025 2nd Day: नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025) की शुरुआत हो गई है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है....

More Articles Like This