बोकारो स्टील प्लांट में झुलसे तीसरे मजदूर की भी मौत, दो की पहले ही जा चुकी है जान!

Must Read

Jharkhand: झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में आग से गंभीर रूप से झुलसकर मरने वाले ठेका मजदूरों की संख्या बढकर अब तीन तक पहुंच गई है. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के एसएमएस-2 प्लांट में कार्य के दौरान झुलसे तीन में से एक बचे ठेका मजदूर प्रवीर कुमार महली की कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.

बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था कोलकाता

प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धन ने बताया कि प्रवीर को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के सभी प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गई. धान ने बताया कि इससे पहले इस हादसे में दो अन्य श्रमिकों की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. बीएसएल प्रबंधन ने मृतक श्रमिक के परिवार को नियम अनुसार नियोजन का ऑफर लेटर देने की घोषणा की है. यह कदम मृतक के परिवार के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. हालांकि इस घटना ने प्लांट में श्रमिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा दिए हैं.

कई श्रमिक यूनियनों और राजनीतिक दलों के नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया

दुर्घटना के बाद कई श्रमिक यूनियनों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कहा कि प्लांट प्रबंधन को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे.

बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर श्रमिकों में भय का माहौल

वहीं प्लांट में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर श्रमिकों में भय का माहौल बन गया है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं से सुरक्षा मानकों की उपेक्षा और प्रबंधन की लापरवाही की चिंताएं गहरी होती जा रही हैं. श्रमिक प्रतिनिधि भी यह मांग कर रहे हैं कि प्लांट में सुरक्षा नियमों और उपकरणों की कड़ाई से समीक्षा की जाए और काम करने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें. बड़ी खबर: वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम

 

Latest News

25 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

25 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This