BJP से होगा अगला उपराष्ट्रपति! रामनाथ ठाकुर के नाम की अटकलें तेज

Vice President: जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा तो दे दिया, मगर अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? भारत के नए उपराष्ट्रपति के चयन को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं. उपराष्ट्रपति पद की रेस में नीतीश कुमार से लेकर आरिफ मोहम्मद खान और राजनाथ सिंह की चर्चा है. मगर सरकार अक्सर अपने फैसलों से चौंकाती रही है. ऐसे में इस पर भी अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है. इस बीच एनडीए के टॉप सोर्स ने जो खुलासा किया है, उससे यह तय हो गया है कि अगले उपराष्ट्रपति कहां से होंगे?

उपराष्ट्रपति पद के लिए इन नामों की थी चर्चा 

धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति के लिए कई नामों की चर्चा शुरू हो गई. रामनाथ ठाकुर के साथ-साथ केरल के पूर्व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी लिस्ट में शामिल हैं. हरिवंश नारायण सिंह को लेकर भी चर्चा थी. वे राज्यसभा के उपसभापति हैं और जेडीयू के नेता भी हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चर्चा में रहे.

उपराष्ट्रपति के लिए जल्द होगा चुनाव

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 के मुताबिक उपराष्ट्रपति का पद खाली होने के बाद चुनाव जल्द से जल्द करवाना होता है. निर्वाचन आयोग ने बुधवार (24 जुलाई) को चुनाव को लेकर प्रेस रिलीज जारी की थी. उसने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 2027 तक चलने वाला था, लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया.

कौन लेगा आखिरी फैसला

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन पर अंतिम चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद होगी. अभी पीएम मोदी यूके और मालदीव की यात्रा पर हैं. वह 26 जुलाई को लौट सकते हैं. वह जब आएंगे तो भाजपा के अंदर उपराष्ट्रपति पद के चेहरे को लेकर आखिरी दौर का मंथन शुरू हो जाएगा. इस बीच निर्वाचन आयोग ने पहले ही उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कल यानी बुधवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया. अभी चुनाव की तारीख नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें:-UNSC में पहली बार गाजा युद्ध को लेकर भारत ने दिया बयान, फिलिस्तीन के साथ संबंधों को लेकर भी कही ये बात

Latest News

कंबोडिया-थाईलैंड के जंग में ट्रंप की एंट्री, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीजफायर को लेकर कही ये बात

Cambodia Thailand War : वर्तमान समय में कंबोडिया-थाईलैंड के युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी एंट्री हो...

More Articles Like This

Exit mobile version