सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें तेज, इसे रोकने के लिए BSF के जवान पूरी तरह सतर्क

Must Read

Akhnoor: बर्फबारी शुरू होते ही पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी जाती हैं. इससे निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूरी तरह सतर्क हैं. सीमा के हर हिस्से में गश्त बढ़ा दी गई है. वाहनों से निगरानी के साथ-साथ उन्नत तकनीक का इस्तेमाल कर कड़ी चौकसी बरत रही है. उधर, सरकार ने भी BSF को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है.

आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

हाल ही में BSF ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई की. जिसमें सीमा पार स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. इस ऑपरेशन से आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने में सफलता मिली है. BSF के जवान 24 घंटे सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं, जिसमें वाटर पेट्रोलिंग भी शामिल है. BSF जवान प्रवीण कुमार ने कह कि हमें ट्रेनिंग में सिखाया गया है कि कब और कैसे कदम उठाना है. हम पेट्रोलिंग के जरिए दुश्मन के इलाके के पास जाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाते हैं.

BSF के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए रहते हैं तैयार

उन्होंने बताया कि BSF के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं. पाकिस्तान को जवाब देने की पूरी क्षमता रखते हैं. वाटर पेट्रोलिंग के माध्यम से सीमा पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो सके. BSF जवान ने आगे कहा कि इस दीपावली पर हम देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. हम सीमा पर डटे हुए हैं ताकि आप सभी बेखौफ होकर त्योहार मना सकें.

देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध

BSF के अन्य जवानों ने भी यही संदेश दिया कि वे हर समय सतर्क हैं और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बर्फबारी के दौरान घुसपैठ की कोशिशें बढ़ती हैं. लेकिन, BSF की तैयारी इस खतरे को कम करने में कारगर साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें. CM Yogi Ghazipur Visit: कुछ ही देर में गाजीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, उमड़ी भीड़

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This