नेपाल में बवाल, भारत में हलचल: PM Modi ने युवाओं की मौत पर व्यक्त की चिंता, जानिए क्या कहा?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Statement On Nepal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब की यात्रा से लौटने के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की एक अहम बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें नेपाल में हो रही हिंसक घटनाओं पर गहन चर्चा की गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में जारी अस्थिरता और विशेष रूप से युवाओं की मौत को लेकर गहरा शोक और चिंता व्यक्त की. उन्होंने इसे हृदय विदारक बताते हुए कहा कि नेपाल में हुई हिंसा से उनका मन व्यथित है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पोस्ट कर लिखा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने पर आज सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा हुई. नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है. मुझे इस बात का दुःख है कि कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति का समर्थन करने की अपील करता हूं.

गौरतलब है कि नेपाल में भड़क रहे हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनज़र भारत सरकार ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा फिलहाल टालने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, भारतीय नागरिकों को नेपाल जाने से परहेज़ करना चाहिए.

अबतक 19 लोगों की मौत

अब तक इन विरोध प्रदर्शनों में 19 लोगों की जान जा चुकी है, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं. बढ़ते जनदबाव और राजनीतिक अस्थिरता के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है.

विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय ने कहा, नेपाल की स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां की यात्रा स्थगित करने की सलाह दी जाती है. जो भारतीय नागरिक इस समय नेपाल में हैं, वे अपने आवास पर ही रहें, सड़कों पर न निकलें और पूरी सतर्कता बरतें.
Latest News

एक साल की हुई Deepika Padukone की बेटी दुआ, एक्ट्रेस ने खास तरीके से सेलिब्रेट किया बर्थडे

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपनी बेटी दुआ का पहला जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर...

More Articles Like This