किश्तवाड़ में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम उमर अब्दुल्ला ने किया दौरा, बोले- ‘तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने बादल फटने से आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

चशोती गांव का Omar Abdullah ने किया दौरा

उन्होंने पड्डर ब्लॉक के गुलाबगढ़ पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. सीएम ने सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक, चशोती गाँव का भी दौरा किया. शुक्रवार को अब्दुल्ला ने जानकारी दी थी कि गुरुवार को आई भीषण बाढ़ के बाद किश्तवाड़ जिले के चशोती गाँव से लगभग 60 शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लापता लोगों की संख्या की पुष्टि की प्रक्रिया अब भी जारी है.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, “करीब 60 शव बरामद किए गए हैं. लापता लोगों की संख्या का आकलन किया जा रहा है. बचाव और राहत अभियान समाप्त होने के बाद, हम जांच करेंगे कि क्या प्रशासन कोई एहतियाती कदम उठा सकता था, जब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी और लोगों को ज़रूरत न होने पर बाहर न निकलने की सलाह भी दी थी.

तेजी के साथ चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

उन्होंने कहा, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी ज़मीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.”
Latest News

Don’t Freeze These Foods: फ्रीजर में भूलकर भी न रखें ये 10 चीजें, स्वाद के साथ बिगड़ सकता है सेहत

हर चीज फ्रीजर में रखना सही नहीं है. कुछ फूड्स फ्रीजर में जाते ही खराब हो जाते हैं और सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जानें वे 10 चीजें जो फ्रीजर में कभी न रखें.

More Articles Like This

Exit mobile version