भयमुक्त, दंगामुक्त व भेदभाव रहित राज्य बन चुका है यूपी, लखनऊ में बोले सीएम योगी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी नजर आए. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 के दौरान पुलिस के बदले व्यवहार की चर्चा की.

सीएम योगी ने कहा कि सामान्य पुलिसिंग में भी इस प्रकार का व्यवहार लाएं तो बेहतर होगा. इसके साथ ही उन्‍होंने राज्य सरकार की नीतियों और पारदर्शी व्यवस्था को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाईं.

यूपी में हो रही देश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती

कांस्टेबलों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती यूपी में हो रही है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सुशासन का परिणाम है. हमने सेवा, सुरक्षा और गरीब कल्याण को केंद्र में रखकर काम किया है.

8 वर्षों में साढ़े 8 लाख नौकरियां

इसके साथ ही उन्‍होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2017 से पहले प्रदेश में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हावी था. पहले पैसे देकर नौकरी मिलती थी, आज मेरिट के आधार पर चयन हो रहा है. राज्य सरकार ने पिछले 8 वर्षों में साढ़े 8 लाख नौकरियां दी हैं. हर जिले में साइबर थाना की स्थापना और पुलिस बल को मॉडर्न बनाने की दिशा में काम हो रहा है.

सीएम योगी ने काफी गर्व के साथ कहा कि आज यूपी भयमुक्त, दंगामुक्त राज्य बन चुका है. यूपी अब भेदभाव रहित राज्य है, जहां हर नागरिक को योजनाओं का लाभ समान रूप से मिल रहा है.

इसे भी पढें:-अमित शाह बोले- यूपी में न्याय का शासन, यहां पर अब योग्यता के आधार पर मिलती है नौकरी

 

Latest News

मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार...

More Articles Like This