Delhi Bomb Blast: बीती रात दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हैं. आइए जानते हैं इस हादसे से जुड़ी 10 बड़ी बातें…
Delhi Bomb Blast से जुड़ी 10 बड़ी बातें
1. 10 नवंबर का दिन फिर भारत के लिए काला दिन बनकर आया, जब शाम के वक्त लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती कार में भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. धमाके में 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं, 20 से अधिक लोग घायल हैं. तेज धमाके से आसपास की गाड़ियां जलकर राख हो गईं. वहीं, कुछ की खिड़कियों के शीशे टूट गए.
2. ये हादसा बेहद भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ और ऐसे समय पर हुआ जब वहां ज्यादा भीड़ थी. हादसे में घायल लोगों को लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में एडमिट कराया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “विस्फोट एक चलती हुंडई आई20 कार में हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे. हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या ‘पंचर’ नहीं मिला है, जो बम विस्फोट में असामान्य है. हम सभी तरह से जांच कर रहे हैं.”
3. विस्फोट की आवाज आईटीओ तक सुनाई दी. आसपास खड़ी गाड़ियों के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन की खिड़कियां टूट गईं. इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आसमान में आग का गोला देख वहां मौजूद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
4. हादसे के तुंरत बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद 7:29 बजे तक आग पर काबू पाया गया. इसके अलावा जिस कार में विस्फोट हुआ, उसका मालिक मोहम्मद सलमान दिल्ली पुलिस की हिरासत में है. उसने बताया कि ये कार उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नाम के व्यक्ति को बेची थी. जांच में ये सामने आया है कि कार बाद में अंबाला और फिर पुलवामा में तारिक नामक व्यक्ति के पास पहुंची थी. फिलहाल पुलिस अब नेटवर्क की कड़ी जोड़ने में लगी है. दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया है.
5. इस हादसे के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. सभी वाहनों को जांच की जा रही है. सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर बिखरी लाशें, जलती कारें और लोग दहशत में नजर आ रहे हैं.
6. दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि विस्फोट शाम 6:52 बजे हुआ और सभी जांच एजेंसियां- एनआईए, एनएसजी, एफएसएल और दिल्ली पुलिस मिलकर घटना की जांच कर रही हैं.
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की जानकारी ली और मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से मौके पर विशेषज्ञ दल भेजने के निर्देश दिए.
8. 10 नवंबर को ही फरीदाबाद के धौज इलाके से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के घर से पुलिस ने हथियार, टाइमर और विस्फोटक बरामद किए. ऐसे में अब ये जांच हो रही है कि दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद बरामदगी के बीच क्या कोई आतंकी कड़ी जुड़ी हुई है.
9. फिलहाल लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4 को बंद किया गया है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
10. इस हादसे के बाद मुंबई में भी अलर्ट जारी किया गया है. मध्य रेलवे ने अपने सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, ठाणे, कल्याण और लोकमान्य तिलक टर्मिनस जैसे व्यस्त स्टेशनों पर रेलवे पुलिस की अतिरिक्त गश्त और जांच जारी है.

