दिल्ली पुस्तक मेले में बोलीं CM रेखा गुप्ता, ‘मोबाइल के दौर में किताबें पढ़ना…’

Delhi Book Fair : मोबाइल के दौर को लेकर दिल्‍ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज के दिनों में भी किताबें पढ़ने का अपना ही एक चाव है. क्‍योंकि किताबों का विकल्प ई-गैजेट्स कभी नहीं हो सकते. जानकारी देते हुए बता दें कि सीएम रेखा गुप्‍ता पूर्व में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष भी रह चुकीं. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि प्रेमचंद सहित देशभर के नामी लेखक-साहित्यकारों को वह छात्र जीवन से पढ़ती आई हैं.

सीएम रेखा ने व्‍यक्‍त किया विचार  

बता दें कि भारत मंडपम में 29वें दिल्ली पुस्तक मेला का उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री अपने विचार व्यक्त करने के कुछ देर बाद स्टालों का भ्रमण भी किया. ऐसे में इस अवसर पर दिल्ली के कला संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा भी उपस्थित रहे. जानकारी के मुताबिक, 29वां दिल्ली पुस्तक मेला भाषायी एकता के साथ साथ देशभक्ति का भी संदेश देगा.

दिल्ली की विभिन्न अकादमियां लेंगी हिस्‍सा

जानकारी देते हुए बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मेले में हर घर तिरंगा… का एक सेल्फी पाइंट भी लगाया गया है. इस स्‍वतंत्रता दिवस के मेले पर मेला दर्शक यहां तिरंगा हाथ में लेकर अपनी फोटो खिंचवा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलते दौर में पहली बार प्रकाशकों के साथ साथ दिल्ली सरकार की विभिन्न अकादमियां भी हिस्सा ले रही हैं.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा भारत मंडपम के हाल नं. 12 और 12 ए लगने जा रहे इस मेले में 15 लेखक साहित्यकारों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही मेले के समापन समारोह में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद मुख्यातिथि होंगे.

आयोजित मेले में प्रवेश होगा नि:शुल्‍क

भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) और भारतीय प्रकाशक संघ (एफआइपी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले इस मेले में प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्क रहेगा. बता दें कि इस मेले में 100 से अधिक प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कमोबेश हर साल ही पाठकों और दर्शकों की शिकायत रहती है कि मेले में प्रकाशक कम जबकि पुस्तक विक्रेता ज्यादा रहते हैं.

स्कूली विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं

इस मामले को मद्देनजर रखते हुए इस बार व्यवस्था बनाई गई है कि हाल नं. 12 सिर्फ प्रकाशकों के लिए आरक्षित है जबकि हाल नं. 12 ए में अन्य सभी भागीदारों के स्टाल हैं. इस दौरान इस मेले में पुस्तकों के लोकार्पण, संगोष्ठी, व्याख्यान एवं स्कूली विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें :- मॉस्को में वरिष्ठ रूसी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे अजीत डोभाल, भारत-रूस रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

Latest News

Rahul Gandhi के आवास पर आज इंडिया गठबंधन की अहम बैठक, देश की राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

राहुल गांधी के आवास पर आज INDIA गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें 2024 लोकसभा चुनावों की कथित गड़बड़ियों और केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

More Articles Like This

Exit mobile version