Delhi Schools Bomb Threat: आज एक बार फिर दिल्ली के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद अभिभावक दहशत में आ गए हैं. ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. नजफगढ़ के एक स्कूल और मालवीय नगर के एक अन्य स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
#WATCH | Delhi: Visuals from outside Andhra Education Society (AES) in Prasad Nagar, Karol Bagh which is one of the schools in the city which have received bomb threats. pic.twitter.com/S8nKB9tqWY
— ANI (@ANI) August 20, 2025