ड्रग तस्करी के अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 5 KG हेरोइन भी बरामद

Must Read

Punjab: पंजाब की मोगा पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है. तस्करो के पास से 5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है. एक खुफिया जानकारी के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. पंजाब पुलिस ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर दी है. यह कार्रवाई पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक महत्वपूर्ण कदम है.

विदेशी ड्रग तस्करों के साथ सीधे संपर्क में थे तीनो आरोपी

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तस्कर विदेशी ड्रग तस्करों के साथ सीधे संपर्क में थे. यह एक मजबूत सीमा पार नेटवर्क का संकेत देता है जो नशे की तस्करी को अंजाम दे रहा था. तस्करों का यह नेटवर्क संगठित तरीके से काम कर रहा था और इसके तार कई देशों से जुड़े हो सकते हैं. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मोगा के सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस मॉड्यूल के पीछे और कौन-कौन है शामिल?

पुलिस अब इस नेटवर्क के पूरे गठजोड़ को उजागर करने के लिए गहन जांच कर रही है. जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस मॉड्यूल के पीछे और कौन-कौन शामिल है और इसका नेटवर्क कितना व्यापक है. पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया है. पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हम ड्रग सिंडिकेट को पूरी तरह खत्म करने और पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता

इस कार्रवाई को पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. मोगा पुलिस और पंजाब पुलिस की इस सक्रियता से नशा तस्करों में दहशत का माहौल है. आम जनता ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और पुलिस से नशे के इस जाल को पूरी तरह खत्म करने की मांग की है. जांच के अगले चरणों में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें. PM Modi ने ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भता मिशन’ किया लॉन्‍च, बोले- किसानों का बदलेगा भाग्‍य

Latest News

‘बहुत देर न हो जाए…’, ट्रंप ने क्यूबा को दिया अल्टीमेटम, सत्ता परिवर्तन कराने की है मंशा!

Donald Trump Threatens Cuba: वेनेजुएला-ईरान के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरेबियाई देश क्यूबा को धमकी दी...

More Articles Like This