Kerala Former CM Achuthanandan Death: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वी. एस. अच्युतानंदन का निधन हो गया. वी. एस अच्युतानंदन ने 101 वर्ष की उम्र में अंतिम सास ली. माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन ने यह जानकारी दी. माकपा के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. अच्युतानंदन को 23 जून को घर पर संदिग्ध हृदयाघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सूत्रों के हवाले से पीटीआई न्यूज एजेंसी ने बताया कि सोमवार को सीएम पिनाराई विजयन और माकपा नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के अलावा, वित्त मंत्री केएन बालगोपाल और राज्य सचिव समेत पार्टी के कई नेता सोमवार दोपहर अच्युतानंदन से मिलने अस्पताल गए थे.
माकपा ने एक्स पर किया पोस्ट
माकपा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन का 21 जुलाई को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका संघर्षपूर्ण जीवन और जनता के प्रति अटूट समर्पण सदैव प्रेरणादायी रहेगा.’
वीएस अच्युतानंदन के बारे में जानें
केरल की राजनीति में अच्युतानंदन एक कद्दावर हस्ती थे. वीएस अच्युतानंदन सात बार विधायक रहे और अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने 10 चुनाव लड़े. इन दस चुनावों में से उन्हें केवल तीन में हार मिली. सात बार उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की थी. वी.एस. अच्युतानंदन 2006 से 2011 तक केरल के सीएम रहे.
सामाजिक न्याय और मज़दूरों के अधिकारों के लिए आजीवन अभियान चलाने वाले अच्युतानंदन उस समूह के अंतिम जीवित सदस्यों में से एक थे जिसने 1964 में अविभाजित कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की स्थापना की थी.
ये भी पढ़ें :- World’s Best Awards 2025 के सर्वे में बड़ा खुलासा, अब इटली का फ्लोरेंस नहीं भारत का ये शहर बना पर्यटकों की पहली पसंद