Gautam Adani Bhutan Visit: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी भूटान पहुंचे, जहाँ उन्होंने दोनों देशों की साझेदारी को एक नए मुकाम तक पहुँचाने की दिशा में कदम बढ़ाया. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि भूटान लौटना हमेशा सुखद अनुभव होता है.
ऊर्जा सहयोग में बड़ी प्रगति
गौतम अदाणी ने बताया कि भारत और भूटान के बीच ऊर्जा सहयोग में एक अहम कदम उठाया गया है. दोनों देशों ने 5,000 मेगावाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके साथ ही 570 मेगावाट वांगचू हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट की आधिकारिक शुरुआत भी कर दी गई है.
भूटान के प्रधानमंत्री भी मौजूद
इस अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे भी उपस्थित रहे. गौतम अदाणी ने उनकी मौजूदगी के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह साझेदारी दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
भरोसे और विकास पर आधारित साझेदारी
गौतम अदाणी ने कहा, भारत-भूटान की यह साझेदारी सतत विकास, भरोसे और दीर्घकालिक मूल्य निर्माण पर आधारित है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इस सहयोग को और मजबूत किया जाएगा, ताकि दोनों देशों को ऊर्जा क्षेत्र में लाभ मिल सके.
यह भी पढ़े: नॉर्वे में चीनी इलेक्ट्रिक कारों की पकड़ मजबूत, 2025 में 13.7% बाजार हिस्सेदारी

