भारत की आधिकारिक यात्रा पर गुजरात पहुंचे जर्मन चांसलर मर्ज, PM Modi से करेंगे मुलाकात

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

German Chancellor India Visit: जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को गुजरात पहुंचे.

मर्ज की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा

यह मर्ज की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है, जिसका मकसद भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जर्मन चांसलर का गर्मजोशी से स्वागत किया. मर्ज़ का स्वागत करते हुए, विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “भारत और जर्मनी भारत-जर्मनी राजनयिक संबंधों के 75 साल और भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल मना रहे हैं. चांसलर मर्ज़ की यात्रा और दिन में बाद में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात से भारत-जर्मनी साझेदारी और मजबूत होगी.”

पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात German Chancellor India Visit

मर्ज़ अहमदाबाद में पीएम मोदी के साथ बातचीत करेंगे, और दोनों नेता साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, इसके बाद गांधीनगर के महात्मा मंदिर में द्विपक्षीय बैठकें होंगी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “दोनों नेता भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसने हाल ही में 25 साल पूरे किए हैं. उनकी चर्चा व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कौशल विकास और मोबिलिटी में सहयोग को और मजबूत करने पर भी केंद्रित होगी, साथ ही रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान, हरित और सतत विकास, और लोगों के बीच संबंधों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा.”

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, साथ ही भारत और जर्मनी के व्यापार और उद्योग नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. चांसलर मर्ज़ की यात्रा से पहले, भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने पिछले हफ्ते रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की और द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें रक्षा उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीका में जी20 शिखर सम्मेलन में हुई थी मुलाकात

रक्षा मंत्रालय के पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टरेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया, “जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने आज रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की. राजदूत ने जर्मन पक्ष की ओर से रक्षा सचिव को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने रक्षा उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों सहित कई द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर भी चर्चा की.” पिछले साल नवंबर में, पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर जर्मन चांसलर मर्ज़ से मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने भारत और जर्मनी के बीच संबंधों को मजबूत और व्यापार, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन सहित प्रमुख क्षेत्रों में विस्तार करने वाला बताया था.

ये भी पढ़ें- स्वामी विवेकानंद जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This

Exit mobile version