गिरिराज सिंह ने जन सुराज को बताया राजद की बी-टीम, बोले-वोट काटने आए हैं प्रशांत किशोर!

Lakhisarai: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की खबरों पर कहा है कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. वह दिल्ली गए हैं तो इस बारे में जानकारी नहीं है. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. वह राजद की बी-टीम हैं. बिहार चुनाव में वोट काटने के लिए आए हैं.

इस बार भारी बहुमत से सरकार बनाएगी NDA

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि NDA इस बार भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और 2010 का रिकॉर्ड टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार विजय सिन्हा के नेतृत्व में लखीसराय और बिहार में विकास हो रहा है. लखीसराय में सोने पर सुहागा है. सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह केंद्रीय मंत्री हैं, विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री हैं. जिले में हमारी दो सीटें हैं और दोनों सीटें जीतेंगे.

तेजस्वी यादव के पास न नेता है, न नेतृत्व

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके पास न नेता है, न नेतृत्व तैयार हुआ है और न ही कोई नीति है. वह सिर्फ दावे करते हैं और नीतीश कुमार की कॉपी करते हैं कि घर-घर में सरकारी नौकरी देंगे. बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि NDA की डबल इंजन वाली सरकार में बिहार का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से मजबूत हो रहा है.

हर नागरिक को आसानी से मिल रहा है इलाज और आयुष्मान लाभ

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से हर नागरिक को इलाज और आयुष्मान लाभ आसानी से मिल रहा है, जिससे स्वस्थ और सशक्त जीवन की राह आसान हुई है. बिहार की सड़कें सिर्फ रास्ता नहीं बल्कि विकास और अवसर का मार्ग बन गई हैं. हर गांव और शहर तक पहुंच बनाकर लोगों के जीवन को मजबूत बनाने का काम किया है.

घोटालों का महागठबंधन, परिवारवाद और भ्रष्टाचार ही असली एजेंडा

गिरिराज सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि जब भी केंद्र में कांग्रेस और बिहार में राजद की सरकार बनी है, तब घोटालों की झड़ी लग गई है. यही है घोटालों का महागठबंधन, जहां परिवारवाद और भ्रष्टाचार ही असली एजेंडा है.

इसे भी पढ़ें. एक बार फिर इतिहास रचेगा भारत, अंतरिक्ष पर नहीं सीधा चांद पर भेजेगा इंसान, ISRO चीफ ने बताई पूरी टाइमलाइन

Latest News

16 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version