गुजरात ATS ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, पाकिस्तान से आए हथियारों से देश में बड़े हमले की थी तैयारी

Must Read

Gujarat ATS : देश में आतंकी साजिश रचने वाले कई संदिग्धों पर शिकंजा कसने के बाद गुजरात एटीएस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उसका पाकिस्तान आधारित आतंकी सगंठनों से कनेक्शन मिला है. बता दें कि पंजाब पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी, फिलहाल वर्तमान समय में गुजरात एटीएस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी देते हुए बता दें कि संदिग्ध व्यक्ति पर आरोप है कि वो पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों से जुड़ा है और भारत में आतंकी साजिश रचने वाले संदिग्धों को हथियार मुहैया करवाता था.

ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान गुजरात एटीएस ने बताया कि संदिग्ध की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी बिल्ला के रूप में हुई है. उन्‍होंने ये भी बताया कि उसे पंचमहल के हलोल जिले से हिरासत में लिया गया है.

गुरदारपुर में दर्ज किया मामला

इसके साथ ही गुजरात एटीएस ने अपने एक जारी बयान में कहा कि “संदिग्ध को पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा. जानकारी देते हुए बता दें कि पंजाब के गुरदारपुर में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और साथ ही उसपर भारत में आतंक गतिविधियों से जुड़े संदिग्धों की मदद करने का आरोप है. बता दें कि वो सीमा पार पाकिस्तान से भारी मात्रा में हथियार और डिटोनेटिंग ग्रेनेड भारत में लेकर आता था और इसे संदिग्धों को सौंप देता था.”

गुजरात एटीएस ने दी जानकारी

जांच के मुताबिक पता चला है कि मनु अगवान और मनिंदर बिल्ला इस घटना के मुख्य आरोपी हैं. खबर सामने आयी है कि अभी इस समय दोनों मलेशिया में हैं और दोनों ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर हैं, जो कि भारत में ऑपरेट करते हैं. इसके साथ ही ये दोनों पाकिस्तान समेत कई राज्यों में भीड़भाड़ वाली जगह पर ग्रेनेड हमला करने की साजिश रच रहे थे.

पंजाब पुलिस को मिली थी जानकारी

प्राप्‍त जानकरी के अनुसार कुछ ही समय पहले पंजाब पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया था. उन्‍हीं के जरिए पूछताछ के दौरान गुरप्रीत के बारे में पता चला. ऐसे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और गुजरात एटीएस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने गुरप्रीत को धर दबोचा. उन्‍होंने ये भी बताया कि गुरप्रीत एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है. पुलिस ने उसे एक होटल से हिरासत में लिया और साथ ही उसने ग्रेनेड हमले में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है.

इसे भी पढ़ें :- कंबोडिया-थाईलैंड के बीच फिर से बढ़ा तनाव, ट्रंप ने कहा- ‘मैंने आज ही एक जंग रुकवाई है’

Latest News

IND Vs SA: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बने भारतीय

IND Vs SA: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. इस मामले...

More Articles Like This