Ratan Tata Birth Anniversary: देश के महान उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की जयंती पर रविवार को देशभर के प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने उनके योगदान को याद किया.
अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा, “रतन टाटा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि, जिन्होंने ईमानदारी और करुणा के साथ भारतीय उद्यम को नया रूप दिया. स्वदेशी उद्योग बनाने से लेकर निस्वार्थ परोपकार तक, उन्होंने दिखाया कि सच्ची सफलता देश की सेवा में है. उनकी विरासत आत्मनिर्भर भारत को प्रेरित करेगी.”
नीतीन नवीन ने दी श्रद्धांजलि Ratan Tata Birth Anniversary
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नीतीन नवीन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज रतन टाटा की जयंती पर हम उन्हें याद करते हैं. उन्होंने ईमानदारी, बेहतरीन काम और सेवा के पक्के मूल्यों के साथ भारतीय बिज़नेस की सबसे अच्छी परंपराओं को अपनाया. युवाओं के लिए, वह प्रेरणा की किरण थे, जिन्होंने यह साबित किया कि सफलता तभी सबसे ज़्यादा मायने रखती है जब वह दया और विनम्रता पर आधारित हो. सपनों देखने वाली एक पीढ़ी को बड़े जोखिम उठाने और सीमाओं को पार करने के लिए सशक्त बनाकर, उन्होंने एक ऐसी विरासत छोड़ी है जो भारत के भविष्य को आकार देती रहेगी.”
शिवराज सिंह चौहान ने किया नमन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा, “भारत की औद्योगिक प्रगति में अतुलनीय योगदान देने वाले महान उद्योगपति, टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं. रतन टाटा ने भारतीय उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. वे देश के विकास के लिए सदैव समर्पित रहे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अनेक अभूतपूर्व कार्य किए. आपके कार्य और प्रखर विचार सदैव युवाओं को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करेंगे.”
सीएम योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “भारत के औद्योगिक विकास के आधार स्तंभ, प्रख्यात उद्योगपति, ‘पद्म विभूषण’ रतन टाटा की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने भारत में उद्यम एवं उद्यमिता को नई गति प्रदान की. ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सिद्धि में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे.”
केशव प्रसाद मौर्य ने किया नमन
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पोस्ट में लिखा, “पद्म विभूषण से अलंकृत, सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. उनका दूरदर्शी नेतृत्व, नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्रनिर्माण में योगदान सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा.”

