‘मुझे कोई जानकारी नहीं…’, सुनेत्रा पवार की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ को लेकर बोले शरद पवार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sharad Pawar: एनसीपी-एसपी के सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि उन्हें सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि एनसीपी ने ही यह फैसला लिया होगा.

Sharad Pawar ने इस फैसले से खुद को अलग कर लिया

बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, “पार्टी (एनसीपी) ने फैसला किया होगा. मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने ऐसे फैसले लिए हैं, जैसे प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे. पार्टी ने अंदरूनी तौर पर कुछ फैसला किया होगा.” सुनेत्रा पवार की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने इस फैसले से खुद को अलग कर लिया. उन्होंने आगे कहा, “पार्टी (एनसीपी) उन्हें चलानी है. प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे नेताओं के पास ये फैसले लेने का अधिकार है. मैं उनके अंदरूनी फैसलों पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. हमारे राजनीतिक रास्ते अलग हैं, जबकि परिवार दुख में एक साथ खड़ा है.”

परिवार में कोई समस्या नहीं है

परिवार की एकजुटता पर उन्होंने अपने जवाब में कहा, “अगर कोई परेशानी परिवार के अंदर होती है, तो परिवार एकजुट रहता है. परिवार में कोई समस्या नहीं है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या पवार परिवार से कोई इस समारोह में शामिल होगा? शरद पवार ने कहा, “हमें शपथ ग्रहण के बारे में नहीं पता. हमें इसके बारे में खबरों से पता चला. मुझे शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं है.”

निधन के बाद विलय की बातचीत में ब्रेक लग गया

एनसीपी के दो गुटों के विलय पर उन्होंने कहा कि अजित पवार और जयंत पाटिल के बीच फिर से एक होने को लेकर पॉजिटिव बातचीत हुई. उन्होंने दावा किया कि फिर से एक होना लगभग फाइनल हो गया था और डिप्टी सीएम 12 फरवरी को इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाले थे. शरद पवार ने साफ किया कि जब बातचीत हो रही थी, तो वह सीधे तौर पर बातचीत में शामिल नहीं थे. इसे अजित पवार और जयंत पाटिल ने लीड किया था. उन्होंने कहा, “यह अजित पवार की इच्छा थी कि दोनों एनसीपी एक साथ आएं और यह हमारी भी इच्छा थी.” उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना में अजित पवार के अचानक निधन के बाद विलय की बातचीत में ब्रेक लग गया है. आगे क्या करना है, यह अब दोनों तरफ के नेताओं पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें- अजित पवार की जगह सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री, NCP ने बुलाई बैठक

Latest News

Manoj Tiwari के नाम से चल रही फर्जी फेसबुक ID, दिल्ली की साइबर पुलिस ने दर्ज किया मामला

Manoj Tiwari: लोकसभा सदस्य और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी चलाए जाने का मामला...

More Articles Like This

Exit mobile version