‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…’ झारखंड में बोले CM योगी- ‘जो हमें छेड़ेगा, उसे हम छोड़ेंगे नहीं’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand Election 2024: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार, 14 नवंबर को झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने निरसा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता, सिंदरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी तारा देवी और झरिया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. इसके साथ ही उन्‍होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, कल दिन 15 नवंबर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है.

झारखंड में धमाकेदार होने वाली है बीजेपी की एंट्री- सीएम योगी

भगवान बिरसा की जयंती को जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की पीएम मोदी घोषणा करेंगे. कल के दिन झारखंड की स्थापना हुई थी. उन्‍होंने कहा, झारखंड में कल पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में रुझान बीजेपी के पक्ष में रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. सीएम ने कहा, बीजेपी की एंट्री धमाकेदार होने वाली है. सीएम योगी ने आगे कहा, अयोध्या में राम मंदिर का 500 वर्षों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. यहां तो सिर्फ पांच साल का इंतजार था. वह भी अब खत्म होने वाला है.

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, झारखंड को लूटने वाले कांग्रेस, जेएमएम, राजद और माले इन्हें सत्ता से बेदखल करना है. उन्‍होंने कहा, जिस समय झारखंड निर्माण की बात हो रही थी, उस समय मैं गोरखपुर का सांसद था. संसद में झारखंड निर्माण पर कांग्रेस और राजद विरोध कर रहे थे. दोनों पार्टियों के लोग आज जेएमएम की गोद में बैठकर झारखंड को लूट रहे हैं. एक तरफ यह लूट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वामपंथी को सिर पर बैठकर नक्सलियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

कोयला की राजधानी है धनबाद

सीएम योगी ने कहा, धनबाद कोयला की राजधानी है. वामपंथी लोग यहां ब्लैकमेल कर रहे हैं. लोग वामपंथी के ब्लैकमेल का शिकार हो रहे हैं. वामपंथी लोगों से हड़ताल करवाते हैं. ब्लैकमेल कर कमाते हैं, लेकिन मजदूर वहीं के वहीं हैं और वामपंथी मालामाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, जो इन्हें रोकने का काम करते हैं, उनकी हत्या करवा देते हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि अपर्णा सेन गुप्ता के पति की हत्या कैसे हुई थी.

झारखंड विकास करेगा, तो भारत विकास करेगा

उन्‍होंने आगे कहा, झारखंड विकास करेगा, तो भारत भी विकास करेगा. लेकिन झारखंड जहां था, उससे भी बदतर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में एक तरफ विकास के बड़े-बड़े कार्य किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. चार करोड़ के करीब आवास लोगों के लिए बनाए गए हैं, 10 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ उज्ज्वला योजना, 12 करोड़ किसान समृद्धि योजना और 50 करोड़ आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों को दिया जा रहा हैं.

आज सुरक्षित हैं देश की सीमाएं

सीएम ने कहा, अब तो 70 साल से अधिक आयु के लोगों को पांच लाख की मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. 80 करोड़ लोगों को भारत सरकार फ्री में राशन उपलब्ध करा रही है. पीएम मोदी राशन तो देते हैं, लेकिन यह राशन भी कांग्रेस, राजद, जेएमएम और माले के लोग खा जाते हैं. उन्‍होंने कहा, आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. पहले यह निर्देश था कि जब तक सीमा पर सामने से पहले कोई गोली ना चलाए, तब तक गोली नहीं चलानी है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. कोई आतंकी अगर भारत में घुसता है तो उसका काम तमाम कर दिया जाता है. उसे सीधे जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया जाता है. उन्होंने कहा, जो हमें छेड़ेगा, उसे हम छोड़ेंगे नहीं.

राज्य में रोटी, बेटी और माटी सुरक्षित नहीं

सीएम योगी ने कहा, झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं है. बांग्लादेशी घुसपैठिए जमीन लूटने का काम कर रहे हैं. लव जिहाद और लैंड जिहाद यहां चल रहा है. लाल सलाम को धक्का देकर बाहर करना है. लव जिहाद कर जमीन पर घुसपैठ करने वाले लोग दखल कर रहे हैं. सीएम ने कहा, यूपी में डबल इंजन की सरकार है. इसलिए वहां न दंगा होता है और न कर्फ्यू लगता है. सिर्फ हिन्दू के गौरव की सम्मान किया जाता है. उन्होंने कहा, याद रखें बंटेंगे तो कटेंगे. हमें एक साथ रहना है. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने मौजूद लोगों से झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.

Latest News

12 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version