‘आधुनिक इतिहास का सबसे लोकप्रिय राजनेता’, अमेरिकी सांसदों ने की पीएम मोदी के नेतृत्‍व की प्रशंसा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India US relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना अब देश ही नहीं विदेशों में भी की जाने लगी है. वॉशिंगटन स्थित सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य रिच मैककॉर्मिक ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और सोच की प्रशंसा की.

सुपर पावर कहे जाने वाले देश अमेरिका के सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को ऐसा अहम नेता बताया है, जो वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को नई दिशा दे रहे हैं. उनका कहना है कि वाशिंगटन पीएम मोदी के नेतृत्व को भारत-अमेरिका साझेदारी की दीर्घकालिक मजबूती के लिए केंद्रीय मानकर चल रहा है. रिच मैककॉर्मिक ने कहा कि पीएम मोदी का दृष्टिकोण पूरी तरह से देशहित पर केंद्रित है और भारत के विकास लक्ष्यों के अनुरूप है. वे अच्छे अर्थों में बेहद राष्ट्रवादी हैं. बता दें कि रिच मैककॉर्मिक कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के को-चेयर भी है.

देश के अंदर ही विकसित हो सैन्‍य ताकत

उन्‍होंने कहा कि “पीएम मोदी अपने देश का वैसे ही ध्यान रखते हैं, जैसे हम अपने देश का रखते हैं. वह भारत में उत्पादकता, विस्तार और नई तकनीकों को लाना चाहते हैं. अमेरिकी सांसद पीएम मोदी की उस सोच को समझते हैं जिसमें वे रक्षा और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में देश के भीतर क्षमता निर्माण पर जोर देते हैं. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि भारत की सैन्य ताकत देश के अंदर ही विकसित हो.”

कुछ मुद्दों पर है मतभेद

रिच मैककॉर्मिक ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं. भारत द्वारा रियायती दरों पर रूसी तेल खरीदे जाने का जिक्र करते हुए मैककॉर्मिक ने कहा, “हमें यह पसंद नहीं है, लेकिन वह अपने देश के हित में ऐसा कर रहे हैं ताकि सस्ती ऊर्जा के जरिए अपनी अर्थव्यवस्था को विस्तार दे सकें.”

आधुनिक इतिहास के सबसे लोकप्रिय राजनेता

हालांकि, मैककॉर्मिक ने यह भी कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ तालमेल की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं. आखिर में, वह जानते हैं कि हम विचारधारा के स्तर पर समान सोच रखते हैं.” मैककॉर्मिक ने यह भी कहा कि मेरे विचार से पीएम मोदी आधुनिक इतिहास के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं. वह शायद गांधी के बाद सबसे लोकप्रिय नेता हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस विचार का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भारत की विविधता को समझने की बात कही थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह उस राजनेता पर भरोसा नहीं करते, जिसने कभी भारत को उत्तर से दक्षिण या दक्षिण से उत्तर तक ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा न की हो.

भारत के वैश्विक उभार के साथ जुड़ा पीएम मोदी का कार्यकाल

कार्यक्रम में मौजूद अमेरिकी कांग्रेस के सबसे लंबे समय से सेवा दे रहे भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने कहा कि पीएम मोदी का कार्यकाल भारत के वैश्विक उभार के साथ जुड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा, “भारत हमारी पूरी इंडो-पैसिफिक रणनीति का एक बेहद अहम हिस्सा है और यह रणनीतिक सोच कई अमेरिकी प्रशासन में लगातार बनी हुई है.” अमी बेरा ने कहा कि भारत के तेजी से बढ़ते घरेलू बाजार और बढ़ते आत्मविश्वास ने वैश्विक आर्थिक और रणनीतिक समीकरणों को नए सिरे से आकार देना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढें:-अमेरिका ने रद्द किया रिकॉर्ड 1 लाख वीजा, सीमा सुरक्षा का दिया हवाला

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This