India vs Pakistan: एशिया कप को लेकर बड़ी खबर, पाकिस्तान में नहीं खेलेगा भारत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 से पहले बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय टीम पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेगी. इसके साथ ही पाकिस्तानी टीमों को भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. यह कहना है, भारतीय खेल मंत्रालय का. खेल मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान किसी भी द्विपक्षीय खेल मुकाबले में शामिल नहीं होंगे, लेकिन क्रिकेट टीम को अगले महीने एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा.

मल्टीनेशन टूर्नामेंट पर नहीं पड़ेगा कोई असर

भारतीय टीम को लेकर खेल मंत्रालय ने नई नीति का ऐलान किया है. यह नीति तत्काल प्रभाव से लागू है. मंत्रालय की नीति में कहा गया है कि पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों के प्रति भारत का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार में उसकी समग्र नीति को दर्शाता है. इसमें आगे कहा गया है कि जहां तक एक-दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेंगी. न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे. हालांकि, मल्टीनेशन टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

खेल मंत्रालय के एक सूत्र की माने तो, हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे, क्योंकि यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट है. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन पाकिस्तान को द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय धरती पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन हम उन्हें मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से नहीं रोकेंगे, क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे.

एशिया कप में होगी भारत-पाक की टक्कर

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया ग्रुप-ए में UAE और ओमान से भी भिड़ेगी. भारतीय टीम 10 सितंबर को UAE के खिलाफ उतरेगी. इसके बाद भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से मुकाबला करेगी. ग्रुप-ए में टीम इंडिया अपना तीसरा और आखिरी मैच ओमान से खेलेगी.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने के गिरे भाव, चांदी की कीमत पर लगा ब्रेक, जानिए रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This