आर्मी एरिया में पकड़ा गया संदिग्ध युवक, उसके मोबाइल पर पाकिस्तान से चल रही थी कॉल

Must Read

Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर जिले में पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. पकड़े गए युवक का नाम जीवन खान है. जिसकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. वह सांकड़ा क्षेत्र का रहने वाला है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है.

संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया

जैसलमेर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इसी बीच मंगलवार देर रात संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया. जानकारी के मुताबिक, जीवन खान पहले जैसलमेर के आर्मी एरिया स्थित एक रेस्टोरेंट में कर्मचारी था. बीच में वह काम छोड़कर चला गया था. लेकिन, वह दोबारा वहीं नौकरी करने लौटा है. इसी दौरान उसकी गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर पडी.

जांच के दौरान उसके मोबाइल फोन से कई अहम सुराग मिले

आर्मी एरिया के आस- पास वह संदिग्ध रूप से घूमता- फिरता दिखाई दिया. जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. जांच के दौरान उसके मोबाइल फोन से कई अहम सुराग मिलें हैं. कॉल डिटेल खंगाला गया है. बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान के नंबरों से बातचीत कर रहा था. पकड़े जाने के समय भी उसके मोबाइल पर पाकिस्तान से कॉल चल रही थी. एजेंसियों को उस पर जासूसी करने का शक है.

पूछताछ में हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण खुलासे

बुधवार सुबह करीब 11 बजे उसे पुलिस वैन के जरिए जिला SP कार्यालय भेजा गया. इसके बाद उसे जॉइंट इंटरोगेशन सेंटर ले जाया गया, जहां संयुक्त जांच समिति और अन्य खुफिया एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं. जानकारी मिल रही है कि, एजेंसियां लंबे समय से जीवन खान की निगरानी कर रही थीं. उसकी गतिविधियों तथा कॉल डिटेल पर भी फोकस था.

युवक को पकड़ा और तुरंत JIC को सौंपा गया

फिलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि एजेंसियों द्वारा नहीं की गई है लेकिन, जिस तरह से युवक को पकड़ा गया और तुरंत JIC को सौंपा गया, उससे स्पष्ट है कि मामला बेहद संवेदनशील है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि युवक का पाकिस्तान से वास्तविक तौर पर कोई कनेक्शन है या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है.

इन्हें भी पढें. अहमदाबाद के स्कूल में 8वीं के छात्र ने ले ली 10वीं के स्टूडेंट की जान, अभिभावकों का फूटा गुस्सा

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This