ताजमहल अद्भूत है…परिवार के साथ अमेरिकी उप राष्ट्रपति वेंस ने किया मोहब्बत की इमारत का दीदार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

JD Vance Agra Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस सोमवार को अपने परिवार के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अपने दौरे के तीसरे दिन जेडी वेंस फैमिली के साथ आगरा पहुंचे. यहां उन्‍होंने मोहब्‍बत की इमारत ताजमहल का दीदार किया. अपनी पत्‍नी उषा और तीनों बच्‍चे विवेक, इवान, मीराबेल के साथ डायना बेंच पर बैठकर उन्‍होंने फोटो खिंचवाईं. इस दौरान उन्‍होंने ताजमहल को अद्भुत बताया.

एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने किया वेंस का स्‍वागत

अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस बुधवार सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. वह अपने परिवार के साथ जयपुर से बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर लैंड हुए. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने एयरपोर्ट पर जेडी वेंस का स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर लोक कलाकार मयूर नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं. जेडी वेंस का काफिला जिन-जिन रास्तों से गुजरा उन्हें बेहतर ढंग से सजाया गया था. सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमेरिका और भारत के झंडे लेकर जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया.

JD Vance Agra Visit
JD Vance Agra Visit

ताजमहल अद्भुत है- वेंस

जेडी वेन्‍स ने विजिटर बुक में लिखा कि, वास्‍तक में ताजमहल अद्भुत है! सच्‍चे प्‍यार, मानवीय सरलता और भारत की महान संस्‍कृति के प्रति श्रद्धां‍जलि का प्रमाण…धन्‍यवाद. मुख्य मकबरे में वेंस और उनके परिवार को पच्चीकारी और वास्तुकला की जानकारी दी गई. बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति इससे पहले जयपुर पहुंचे थे और उसके पहले दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे थे.

आमेर किले भी पहुंचे वेंस

इससे पहले वेंस रात मंगलवार को जयपुर पहुंचे और अपने परिवार के साथ आमेर किले का दौरा किया. यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. वेंस का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी शैली में किया गया. जयपुर के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में शामिल आमेर किला मुख्य शहर से लगभग 11 किलोमीटर दूर एक छोटी-सी पहाड़ी पर स्थित है. किला चार मुख्य खंडों में विभाजित है, जिनके अपने प्रांगण हैं.

ये भी पढ़ें :- पहलगाम में मृतकों के परिजनों से मिले अमित शाह, बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

More Articles Like This

Exit mobile version