सिक्किम में लैंडस्लाइड का कहर, 4 लोगों की मौत व 3 लापता, तलाश के लिए चल रहा अभियान

Must Read

Gangtok: सिक्किम में भारी बारिश के बीच लैंडस्लाइड का कहर देखने को मिला है. मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई है जबकि, तीन लोग लापता हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. भारी बारिश के बीच प्रशासन ने जोखिम वाले क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सिक्किम में 10 सितंबर को भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की थी.

पुलिस, स्थानीय लोगों और SSB के जवानों ने शुरू किया अभियान

पश्चिम सिक्किम के यांगथांग विधानसभा क्षेत्र के अपर रिमबी में गुरुवार देर रात यह घटना हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस, स्थानीय लोगों और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने संयुक्त रूप से राहत और बचाव अभियान शुरू किया. इसी बीच पुलिस ने उफनती हुम नदी पर पेड़ों के तनों से एक अस्थायी पुल बनाकर दो घायल महिलाओं को बचाया. दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. दूसरी महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

भूस्खलन में तीन लोगों की मौके पर ही मौत

गेयजिंग के पुलिस अधीक्षक (SP) त्सेरिंग शेरपा ने बताया कि भूस्खलन में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान भीम प्रसाद लिंबू (53 वर्ष), उनकी बहन अनिता लिंबू (46 वर्ष), उनके दामाद बिमल राय (50 वर्ष) और सात वर्षीय पोती अंजल राय के रूप में हुई है. यांगथांग के स्थानीय विधायक और श्रम मंत्री भीम हांग लिंबू रात करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों का नेतृत्व किया. उन्होंने भारी बारिश और क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण आई चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि समन्वित प्रयासों से पीड़ितों को निकालना संभव हुआ.

IMD ने जारी की थी सिक्किम में 10 सितंबर को भारी वर्षा की चेतावनी

IMD ने सिक्किम में 10 सितंबर को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई हैं. इससे पहले सोमवार आधी रात को सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में भूस्खलन हुआ था, जिसमें थांगशिंग गांव के 45 वर्षीय बिष्णु की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें. बेशर्मी पर उतर आयी कांग्रेस…, पीएम मोदी की मां का अपमान करने पर BJP-JDU ने कहा- ‘बदला लेगा बिहार’

Latest News

28 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This