प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह ने समेत कई दिग्‍गज नेताओं ने देशवासियों को दी महानवमी की शुभकामनाएं

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahanavmi 2025: देशभर में शारदीय नवरात्रि का धूम है. वहीं, आज नवरात्रि का समापन यानी नवमी तिथि है. इसके बाद दशहरे का पर्व मनाया जाएगा. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत देश के कई दिग्‍गज नेताओं ने देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दीं है.

पीएम मोदी नेपोस्ट के जरिए दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए सभी को महानवमी की बधाई दी. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. नवरात्रि का यह शुभ अवसर हर किसी के लिए सौभाग्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए, यही कामना है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में सुर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में देवी भजन, जगजननी के दर्शन नाम का वीडियो भी पोस्ट किया. इसमें मातारानी के भजनों को सुर कोकिला ने अपनी शानदार आवाज दी है.

गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महानवमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि महानवमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

मुख्यमंत्री योगी ने भी दी बधाई

इसके अलावा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि पावन ‘महानवमी’ की सभी श्रद्धालुओं, भक्तों और प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं. अष्ट सिद्धि, नौ निधियों की प्रदाता, करुणामयी मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की कृपा से सभी को सुयशपूर्ण जीवन, समृद्धि व आरोग्यता प्राप्त हो एवं उनकी कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, यही कामना है. जय मां सिद्धिदात्री.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किया पोस्‍ट

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आप सभी को पावन महानवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. जगत जननी मां जगदंबा के नवम स्वरूप, सर्वसिद्धियां प्रदान करने वाली मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों पर अपनी असीम कृपा की अनवरत वर्षा करती रहें. हर घर-आंगन धन-धान्य से भरा रहे, सुख, समृद्धि, सौभाग्य के नव पुष्प खिलें, सबका मंगल व कल्याण हो, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों, मैया के श्रीचरणों में यही प्रार्थना करता हूं. जय मां सिद्धिदात्री.

Latest News

बिहार के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव की पश्चिम बंगाल में गोली मारकर हत्या, इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप

West Bengal/Bihar: बिहार के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव की पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गोली मारकर हत्या कर दी...

More Articles Like This