मोदी सरकार ने मुफ्त अनाज योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा सीधा फायदा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Free Ration Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, केंद्र सरकार की फ्री अनाज योजना को अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बात की घोषणा खुद पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा के दौरान की थी. इस योजना को आज केंद्र सरकार ने आने वाले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया है. इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा फायदा होने वाला है.

इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी. उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मुफ़्त अनाज योजना को पांच साल के लिए बढ़ाने का फ़ैसला हुआ है. करीब 81 करोड़ लोगों को फ़ायदा मिलेगा. वहीं, इस काम में करीब 11.80 लाख करोड़ खर्च किया जाएगा. 

जानकारी दें कि पीएम अनाज योजना की शुरुआत कोरोना महामारी के दौरान की गई थी. इसके बाद से योजना का विस्तार होता रहा है. अब इस योजना को आने वाले 5 सालों तक जारी रखा जाएगा.

वहीं उन्होंने प्रेसवार्ता में आगे कहा कि मंत्रिमंडल ने आज रेप और POCSO एक्ट से संबंधित केसों की त्वरित सुनवाई के लिए चलाई जा रही फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की योजना को 3 वर्षों तक जारी रखने की स्वीकृति दी है.

Latest News

भारत-कनाडा के बीच फिर से भरोसे को बनाने और सहयोग को बढ़ाने की जरूरत

New Delhi: भारत और कनाडा ने माना है कि राजनीतिक नेतृत्व के बीच उच्चतम स्तर पर फिर से भरोसे...

More Articles Like This

Exit mobile version