नागपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, हिंसा मामले का मास्टरमाइंड फहीम खान गिरफ्तार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फहीम खान से पूछताछ की जा रही है. फहीम खान को बेशक नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, लेकिन वास्तव में पुलिस जांच अभी भी अनसुलझी है. विश्व हिंदू परिषद के आंदोलन के बाद मुस्लिम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. फहीम शमीम सोमवार दोपहर को उस विरोध प्रदर्शन में शामिल था.

शमीम ने लोगों को उकसाकर जुटाई थी भीड़

दरअसल, पुलिस ने दावा किया है कि नागपुर में सोमवार को भड़की हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान है. उसी ने लोगों को उकसाकर भीड़ जुटाई थी. पुलिस का कहना है कि 38 वर्षीय फहीम शमीम खान के भाषण के बाद ही नागपुर में हिंसा भड़की थी. उस पर समुदाय को भड़काने के लिए भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. फहीम माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के नागपुर जिला अध्यक्ष है. सोमवार दोपहर को विरोध प्रदर्शन करने के लिए 38 वर्षीय फहीम शमीम खान के खिलाफ आरोप दर्ज किए गए.

विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुका है फहीम खान

फहीम खान 2024 का विधानसभा चुनाव नागपुर से लड़ चुका है. इस चुनाव में उसकी जमानत जब्त हो गई थी. फहीम ने पिछले साल लोकसभा चुनाव भी नागपुर से लड़ चुका था. वह चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ उतरा था.

फहीम खान ने किया था भीड़ का नेतृत्व 

नागपुर में सोमवार को  बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग फहीम खान के नेतृत्व में गणेश पेट पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे. उसके बाद शहर में हिंसा भड़क उठी थी. बता दें कि नागपुर हिंसा के मामले में  3 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. कुल 1250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, जिसमें से 100 से 200 लोगों को पहचान लिया गया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करनेवालों की भी हो रही पहचान

सोशल मीडिया पर वीडियो के पोस्ट वायरल करने वाले लोगों की भी साइबर यूनिट जांच कर रही है. हिंसा के इस मामले में 100 से 150 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. बीते रात से लेकर अब तक 6 और लोगों को अरेस्‍ट किया जा चुका है. अब तक कुल 60 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :-   UP News: सीएम योगी ने ‘CM Command Center’ का किया निरीक्षण, बोले- जनहित के कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं

 

 

Latest News

भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय के भाई स्वर्गीय राजेश राय को आचार्य प्रमोद कृष्णम और कवि कुमार विश्वास ने दी श्रद्धांजलि

Tribute to Rajesh Rai: भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय के दिवंगत बड़े भाई राजेश राय की याद...

More Articles Like This

Exit mobile version