राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर PM Modi ने डॉक्टरों को दी शुभकामनाएं, बताया ‘मानवता का स्तंभ’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

National Doctors Day 2025: हर साल देशभर में 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रुप में मनाया जाता है. ये दिन चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को समर्पित है. डॉक्टर दिवस मनाने का मकसद डॉक्टरों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने देश के डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को नमन किया है.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया (National Doctors Day 2025) प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “डॉक्टर दिवस पर सभी मेहनती डॉक्टरों को शुभकामनाएं. हमारे डॉक्टरों ने अपने कौशल और परिश्रम से एक अलग पहचान बनाई है. उनकी करुणा की भावना भी उतनी ही सराहनीय है. वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं. भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सशक्त बनाने में उनका योगदान अत्यंत उल्लेखनीय है.”

गृहमंत्री अमित शाह ने किया डॉक्टरों को सलाम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर डॉक्टरों को सलाम करते हुए लिखा, ” राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. डॉक्टर मानवता की वह शक्ति हैं, जो अपने समर्पण के माध्यम से जीवन को बचाते हैं और हमारे स्वास्थ्य की सुरक्षा करते हैं. उनकी निःस्वार्थ सेवा को सलाम.”

मंत्री किरेन रिजिजू ने जताया आभार

संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा, “वे सफेद कोट पहनते हैं, टोपी नहीं, लेकिन कई लोगों के लिए, वे उम्मीद और उपचार का कारण हैं. राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर, हमारे डॉक्टरों के प्रति हार्दिक आभार, जो देखभाल से ज़्यादा हिम्मत देते हैं.”

गुजरात सीएम ने दी शुभकामनाएं

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा और उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले सभी डॉक्टरों का हार्दिक आभार. उनका निस्वार्थ समर्पण, करुणा और अथक प्रयास हमारे गहरे सम्मान के पात्र हैं.”

Latest News

पाक करने वाला है बड़ा हमला! अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने PM मोदी को दी जानकारी, एस जयशंकर ने किया…

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में किए गए आतंकी हमले को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर...

More Articles Like This