नए सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी का पाक -चीन को सीधा संदेश, भारतीय सेना सभी चुनौतियों के लिए तैयार

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Army Chief Upendra Dwived: मनोज पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद 30 वें सेनाध्यक्ष के रूप में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पद को ग्रहण किया. अपने पद ग्रहण समारोह के दौरान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह क्षण हमारे लिए काफी सम्मान का है. हमें बहुत गर्व हो रहा है कि उन्हें इंडियन आर्मी का नेतृत्व करने का अवसर मिला है.

30 वें सेनाध्यक्ष चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में चुने गए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पदभार ग्रहण करने के दौरान कहा कि इस अवसर पर मैं उन लोगों को श्रद्धांजली देता हूं जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति दी. भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा हमारे जवानों के बलिदान और योगदान पर आधारित है. उन्होंने कहा कि मैं देश और सभी भारतीयों को आश्वस्त करता हूं कि भारतीय सेना सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार और सक्षम है.

आधुनिकीकरण के रास्ते पर भारतीय सेना

30 वें सेनाध्यक्ष चीफ ऑफ आर्मी उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि विश्वभर के समीकरण बदल रहे हैं, अभी के समय की लड़ाईयां नया रूप ले रही है और हमें न केवल इस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है, बल्कि सैनिकों को मॉर्डन हथियारों और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस करके युद्ध प्रणालियों और रणनीतियों को और भी ज्यादा बेहतर करना होता. आज, भारतीय सेना आधुनिकीकरण के रास्ते पर तेजी से आगे की ओर बढ़ रही है, इस संबंध में भारतीय सेना हमेशा आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए तैयार है.

हमेशा तैयार रहें…

नए सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सेना स्वदेशी पहल को प्रोत्साहित करेगी और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी युद्ध प्रणालियों और उपकरणों को शामिल करेगी. मेरी कोशिश होगी कि भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना और अन्य स्टोकहोल्डर के बीच तालमेल के साथ, हम संघर्ष के पूर्ण स्पेक्ट्रम के तहत संचालन के लिए हमेशा तैयार रहें. इससे हम भारत के राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित कर सकेंगे और विकसित भारत 2047 की दिशा में राष्ट्र निर्माण में एक प्रमुख स्तंभ बन सकेंगे.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version