देश के सबसे तेजी से बढ़ते राष्ट्रीय हिंदी न्यूज चैनलों में से एक भारत एक्सप्रेस ने अपनी पहुंच को और विस्तार देते हुए डीडी फ्री डिश चैनल नंबर 69 पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है. यह भारत का सबसे बड़ा फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (DTH) मंच है, जो विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचता है. इस कदम से भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल का मिशन, निष्पक्ष और तेज पत्रकारिता को देश के हर कोने तक पहुंचाने का, और मजबूत हुआ है.
प्रमुख DTH और केबल नेटवर्क पर उपस्थिति
भारत एक्सप्रेस अब टाटा प्ले (535), डिश टीवी (671), D2H (753), जियो टीवी (495), एयरटेल DTH (327), डेन नेटवर्क (315), फास्टवे (308), हैथवे (214/212), और NXT डिजिटल (314/317) सहित सभी प्रमुख DTH और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है. डीडी फ्री डिश पर शामिल होने से चैनल की वितरण क्षमता में और इजाफा हुआ है, जिससे यह हिंदी न्यूज दर्शकों के बीच और लोकप्रिय होगा.
