ट्रक ने बाइक सवार चार कांवड़ियों को कुचला, दो की मौत जबकि 2 गंभीर, सड़क पर जमकर हंगामा

Must Read

Patna: बिहार की राजधानी पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार कांवड़ियों को कुचल दिया. इस हादसे में दो कांवड़ियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हादसे के बाद आक्रोशित मृतकों के परिवार और स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और आगजनी कर मुआवजे की मांग की. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बैरिया बस स्टैंड के पास हुई. हादसे में गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा कला गांव निवासी नीरज कुमार (20) और बबलू कुमार (23) की मौत हो गई. घायल युवक भी इसी गांव के रहने वाले हैं.

सावन में गंगाजल लेने बाइक से गायघाट गंगा घाट जा रहे थे

चारों युवक सावन में गंगाजल लेने बाइक से गायघाट गंगा घाट जा रहे थे. तभी बैरिया बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. अनान-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे के बाद आक्रोशित मृतकों के परिवार और स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और आगजनी कर मुआवजे की मांग की.

पुलिस ने लोगों को समझा- बुझाकर मामला शांत करवाया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा- बुझाकर मामला शांत करवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

Latest News

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को क्‍यों कहा जाता है प्रकाश पर्व? जानिए इतिहास

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लिए अहम पर्व है. यह पर्व हर साल कार्तिक...

More Articles Like This