Plane Crash: तुर्किये पर लगा विमान हादसे का आरोप, जांच के लिए अहमदाबाद पहुंची ब्यूरो की टीम

Plane Crash : अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया के विमान बोइंग 787-8 के रखरखाव के दावे को तुर्किये ने खारिज कर दिया है. तुर्किये का कहना है कि तुर्किये टेक्निक विमान के रखरखाव में शामिल नहीं है. इस दौरान विमान दुर्घटना जांच के लिए ब्यूरो की टीम अहमदाबाद पहुंच गई है.

जानकारी के मतुाबिक, तुर्किये ने जारी बयान में कहा कि कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 787-8 का रखरखाव तुर्किये टेक्निक ने किया था,  लेकिन तुर्किये ने कहा यह सत्य नहीं है. ऐसे में रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि तुर्किये-भारत संबंधों को प्रभावित करने के लिए किया गया है.

तुर्किये ने दावा करते हुए कहा कि  

जानकारी के दौरान एयर इंडिया और तुर्किये टेक्निक के बीच 2024 और 2025 के लिए किए गए समझौतों के तहत केवल B777 प्रकार के वाइड-बॉडी विमानों का रखरखाव किया जा रहा है. बता दें कि दुर्घटना में शामिल बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान समझौते से बाहर है. तुर्किये ने दावा करते हुए कहा कि आज तक ऐसे किसी भी एयर इंडिया विमान का रखरखाव नहीं किया है.

इस दौरान दुर्घटना को लेकर तुर्किये का कहना है कि गलत सूचना फैलाने वाले केंद्र के रूप में हम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में तुर्किये का प्रतिनिधित्व करने वाले ब्रांडों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से हम गतिविधियों की निगरानी करना जारी रखेंगे और आवश्यक उपाय करेंगे.

बाबा रामदेव ने तुर्किये पर लगाया आरोप

इस हादसे को लेकर बाबा रामदेव ने तुर्किये पर आरोप लगाया था कि विमान के रखरखाव और सेवा का काम तुर्किये की एक एजेंसी करती थी. वहीं इस हादसे को लेकर कड़ी सावधानी बरती जा रही और सख्‍त निर्देश दिए गए कि भारत को एविएशन सेक्टर पर कड़ी नजर रखनी होगी, क्‍योंकि उन्‍हें तुर्किये के एजेंसी की साजिश की आशंका है.

इसे भी पढ़ें :- तुर्किए को सबक सिखाने की तैयारी में भारत, 23 साल बाद साइप्रस दौरे पर पीएम मोदी, पाकिस्तान को भी लगेगा झटका

Latest News

मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार...

More Articles Like This

Exit mobile version