अहमदाबाद में हादसे की खबर सुनकर सलमान ने रद्द किया इवेंट, बोले- ‘आज कुछ प्रमोट करना या मुस्कुराना शोभा नहीं देता’

Plane Crash : अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसे की खबर से हर कोई स्तब्ध है. बता दें कि फिल्म जगत से सितारे भी इस हादसे पर दुख जता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आज शाम को मुंबई के एक होटल में बॉलीवुड के एक्‍टर सलमान खान ने अपना एक इवेंट विमान क्रैश की खबर सुनने के बाद कैंसिल कर दिया.

हादसे का लेकर सलमान बोले..

इस हादसे को लेकर अभिनेता सलमान खान ने कहा कि ‘ऐसे वक्त में जश्न मनाना ठीक नहीं, क्योंकि यह कोई छोटा-मोटा हादसा नहीं है. पूरे देशभर में लोग इस हादसे से दुखी हैं. उन्‍होंने कहा कि यह हादसा बहुत ही गंभीर है.

सलमान ने इवेंट किया रद्द

बता दें कि सलमान खान ISRL के ब्रांड एम्बेसडर हैं. आज मुंबई के ताज लैंड्स एंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, इस दौरान जिसमें लीग के सीजन 2 की जानकारी और सलमान की मौजूदगी में मीडिया इंटरैक्शन होना था. जानकारी के मुताबिक, देश के लोगों के प्रति दुख जताते हुए सलमान ने यह इवेंट रद्द कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने उन्होंने कहा कि ‘आज कुछ प्रमोट करना या मुस्कराना शोभा नहीं देता’.

अहमदाबाद में फ्लाइट हुई क्रैश

जानकारी के मुताबिक, आज गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया की एक फ्लाइट (AI‑171)  टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गई. बता दें कि यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. बता दें कि यह हादसा मेघाणी नगर इलाके में फ्लाइट खराब होने के वजह से हुई. इसमें 240 से ज्यादा यात्री सवार थे. ऐये में फ्लाइट के क्रैश होते ही इलाके में भीषण आग लग गई और आसमान में काला धुआं फैल गया. इस दौरान राहत और बचाव कार्य चल रहा हैं. हादसे की भयावहता को देखकर देशभर में शोक है. हर कोई स्तब्ध है और प्रभावितों के लिए दुआ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :- भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता था बांग्लादेश, मीडिया के फर्जी खबरों से…’, पीएम मोदी से बातचीत कर बोले- यूनुस

Latest News

PM Krishi Sampada Yojana: पीएम कृषि संपदा योजना के लिए 6520 करोड़ मंजूर, केंद्र सरकार ने किसान हित में लिया बड़ा फैसला

PM Krishi Sampada Yojana: केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र और रेलवे नेटवर्क को मज़बूती देने के उद्देश्य से किसानों...

More Articles Like This

Exit mobile version