PM मोदी ने सुनेत्रा पवार की ऐतिहासिक ताजपोशी पर दी बधाई, कहा- अजित दादा के सपनों को करेंगी साकार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sunetra Pawar: शनिवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के चार दिन बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुंबई स्थित लोक भवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने वाली सुनेत्रा पवार को हार्दिक शुभकामनाएं. वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह राज्य की जनता के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करेंगी और दिवंगत अजित दादा पवार के सपनों को साकार करेंगी.

‘अजित दादा अमर रहें’ के लगे नारे

लोक भवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह के दौरान, जब एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तो वहां मौजूद एनसीपी नेताओं ने ‘अजित दादा अमर रहें’ के नारे लगाए. इससे पहले, सुनेत्रा पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.

NCP नेताओं ने सुनेत्रा पवार को मनाया

एनसीपी नेता अनिल भैदास पाटिल ने कहा था कि सबसे जरूरी बात यह है कि पहले हमें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी विधायकों के साथ मिलकर यह तय करना था कि सुनेत्रा पवार को कैसे मनाया जाए. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा झटका लगा है कि सुनेत्रा पवार के लिए इससे उबरना लगभग नामुमकिन है. हालांकि, हमारी कोशिश है कि पार्टी की कमान किसी को सौंपी जाए. हमें लगता है कि इस समय सुनेत्रा पवार यह जिम्मेदारी संभाल सकती हैं क्योंकि जल्द स्थानीय निकाय चुनाव भी होने वाले हैं. जितने भी उम्मीदवार चुनाव में खड़े किए, अजित पवार उन्हीं को जिताने के लिए दौरे कर रहे थे. अजित पवार के निधन के बाद उम्मीदवारों को संभालने की जिम्मेदारी अब सुनेत्रा पवार पर होगी.

विधायक सना मलिक ने कहा, पार्टी में अगर अजित पवार के बाद किसी को तुरंत स्वीकार किया जा सकता था, तो सुनेत्रा पवार ही हैं. वे पिछले दो साल से कार्यकर्ताओं के साथ खुद जुड़ी रहती थीं.

यह भी पढ़े: शोक के साए में शपथग्रहण, बारामती की बहू सुनेत्रा पवार ने संभाली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

Latest News

शोक के साए में शपथग्रहण, बारामती की बहू सुनेत्रा पवार ने संभाली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

Sunetra Pawar Deputy CM: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के चौथे दिन उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार...

More Articles Like This