प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का किया जिक्र, योग को लेकर कही ये बड़ी बात

Must Read

Pm Modi : पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में योग दिवस पर बात की और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने आपातकाल के 50 वर्ष होने पर भी अपने विचार साझा किए. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ‘आप सब इस समय योग की ऊर्जा और ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की स्मृतियों से भरे होंगे. उन्‍होंने कहा कि इस बार 21 जून को देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ में हिस्सा लिया.

आदिवासी छात्रों ने सूर्य को किया नमस्‍कार

इसके साथ ही 10 साल शूरू किए गए इस योग दिवस के बारे में बताया और कहा कि हमने इस बार योग दिवस की कितनी ही आकर्षक तस्वीरें देखी हैं. ऐसे में बताया के विशाखापत्तनम के समुद्र तट पर तीन लाख लोगों ने एक साथ योग किया. जानकारी देते हुए उन्‍होंने ये भी बताया कि योग दिवस मनाने के साथ दो हजार से ज्यादा आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार किए.

बड़े-बड़े शहरों से आई योग दिवस की तस्‍वीरें

उन्‍होंने बताया कि ITBP के जवानों ने साहस और साधना साथ हिमालय की बर्फीली चोटियां पर भी योग किया. इस दौरान योग दिवस के अवसर पर गुजरात के लोगों ने भी एक नया इतिहास रचा. उन्‍होंने वडनगर में 2121 लोगों ने एक साथ भुजंगासन किया और नया रिकॉर्ड बना दिया. जानकारी के मुताबिक, बड़े-बड़े शहरों जैसे- न्यूयॉर्क, लंदन, टोक्यो, पेरिस, से योग की तस्वीरें आईं और हर तस्वीर में एक बात खास रही — शांति, स्थिरता और संतुलन.

ऐसे में दुनिया के प्रति हमारे नौसेना के जहाज़ों पर भी योग किया और तेलंगाना में तीन हजार दिव्यांग साथियों ने एक साथ योग शिविर में भाग लिया.  उन्‍होंने कहा कि इस बार की थीम भी बहुत विशेष थी, ‘Yoga for One Earth, One Health’, यानी, ‘एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य’.

भारत को घोषित किया Trachoma free

जानकारी के मुताबिक, समाज सुरक्षा को लेकर भी पीएम मोदी ने कहा कि ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को Trachoma free घोषित कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि ये लाखों लोगों की मेहनत का फल है, जिन्होंने बिना थके, बिना रुके बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. इस सफलता का पूरा क्रेडिट हमारे हेल्थ वर्कर्स की है.

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन आईएलओ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की 64 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को अब कोई न कोई सामाजिक सुरक्षा लाभ मिल रहा है. बता दें कि आज देश के 95 करोड़ लोग किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं.

mann ki baat aaj ka, modi ke mann ki baat, pm modi mann ki baat 2025, India News in Hindi, Latest India News Updates

Latest News

“ये जनता की जीत,” अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में मिली बढ़त के बाद Maithili Thakur ने दी प्रतिक्रिया

Bihar Election Result: अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी...

More Articles Like This