स्पेन के राष्ट्रपति संग पीएम मोदी का भव्य रोड शो, गुजरात को मिली कई बड़ी सौगात, यहां जानिए डिटेल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Road Show: 27 अक्टूबर, रविवार को स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ गुजरात के वडोदरा शहर पहुंचे. ये पेड्रो सांचेज़ की पहली भारत की आधिकारिक यात्रा है. वहीं, आज राष्ट्रपति सांचेज़ पीएम मोदी के साथ वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी का एक भव्य रोड शो भी हो रहा है, जिसमें राष्ट्रपति सांचेज़ भी शामिल हुए.

मुंबई भी जाएंगे स्पेन के राष्ट्रपति

रविवार को रात 1:30 बजे स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज गुजरात के वडोदरा शहर पहुंचे. ये उनकी पहली भारत की आधिकारिक यात्रा है. बता दें कि गुजरात के बाद राष्ट्रपति सांचेज 29 अक्टूबर, मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी जाएंगे.

रोड शो को लेकर लोगों में खासा उत्साह

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में रोड शो भी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ स्पेन के राष्ट्रपति भी शामिल हुए हैं. पीएम का ये रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किलोमीटर का है. वडोदरा के लोग पीएम मोदी को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. आज सुबह से ही भारी संख्या में लोग रोड पर पोस्टर और बैनर लेकर पीएम की झलक पाने के लिए खड़े हैं.

कुल 56 एयरक्राफ्ट बनाने की है योजना

साल 2022 में पीएम मोगी ने सी 295 एयरक्राफ्ट मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी कॉम्लेक्स के निर्माण की आधारशिला रखी थी. टाटा के इस एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स में कुल 40 सी 295 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे. ये देश में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन है. सी-295 विमान के निर्माण के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट बनाने की योजना है.

4800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

कुल 56 एयरक्राफ्ट में 16 एयरक्राफ्ट स्पेन से एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं. वहीं, 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में किया जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 4800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करने वाले हैं.

उद्घाटन के बाद होगी द्विपक्षीय बैठक

अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि विमान परिसर उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज के साथ लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे. यहां वो दोपहर में राष्ट्रपति सांचेज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

भारत माता सरोवर का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी ने आज सुबह 10 बजे टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. लक्ष्मी विलास पैलेस में स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी अमरेली के लिए रवाना होंगे. यहां वो दोपहर 2:45 बजे दुधाला में भारत माता सरोवर का भी उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- भारतीय अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाएंगे राष्ट्रपति जो बाइडेन, दीपों से जगमग होगा व्हाइट हाउस

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This