PM Modi ने बंगाल को 15 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की दी सौगात, बोले- राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में जुटी है हमारी सरकार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi: शनिवार को पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने नादिया जिले के कृष्णानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- उनकी सरकार बंगाल को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में जुटी है और उसी विजन के तहत बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है.

रखी थर्मल पावर स्टेशन की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुरुलिया जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण की आधारशिला रखी. साथ ही उन्‍होंने मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में 650 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन प्रणाली का भी उद्घाटन किया.
इन विकास योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बंगाल में नेशनल हाइवे 12 के चार लेन के 100 किलोमीटर लंबे फरक्का-रानीगंज सेक्शन का उद्घाटन किया. इस राजमार्ग के निर्माण में 1,986 करोड़ रुपये की लागत आई है. उन्‍होंने 940 करोड़ रुपये के चार रेल प्रोजेक्ट्स को भी देश को समर्पित किया. पीएम मोदी दोपहर को बंगाल का दौरा पूरा कर बिहार के दौरे पर रवाना हो जाएंगे.

बंगाल के विकास को गति मिलेगी

पीएम मोदी ने कृष्णानगर लोकसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं… आज मुझे 15,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं आपके जीवन को आसान बनाएगी. इन विकास कार्यों से पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी.’
ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: गुजरात-केरल में सस्ता, तो महाराष्ट्र में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?
Latest News

चीन और कंबोडिया के बीच युद्धाभ्यास से US की बढ़ी परेशानी, नौसैनिक अभ्यास गोल्डन ड्रैगन का हिस्सा

Cambodia: चीन का जन और थल पर एक सामन रूप से काम करने वाला परिक्षण पोत जिंगांगशान और किजीगुआंग...

More Articles Like This